Advertisment

Milk Price Hike 2025: भोपाल दुग्ध संघ ने दीपावली से पहले दूध उत्पादकों को दी खुशखबरी, दूध की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी

भोपाल दुग्ध संघ ने दूध उत्पादकों को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। 21 अक्टूबर 2025 से दूध की क्रय दर ₹860 प्रति किलोग्राम फैट कर दी गई है। यह इस साल तीसरी बार दरों में बढ़ोतरी है।

author-image
Vikram Jain
Milk Price Hike 2025: भोपाल दुग्ध संघ ने दीपावली से पहले दूध उत्पादकों को दी खुशखबरी, दूध की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी

हाइलाइट्स

  • दुग्ध उत्पादकों के लिए भोपाल दुग्ध संघ का बड़ा फैसला।
  • दुग्ध संघ ने दूध की क्रय दर ₹860 प्रति किग्रा फैट की।
  • 21 अक्टूबर से दूध उत्पादकों को मिलेगा अतिरिक्त लाभ।
Advertisment

Bhopal Milk Price Hike 2025: मध्यप्रदेश स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल से संबद्ध भोपाल दुग्ध संघ ने इस दीपावली पर प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों के लिए बड़ा फैसला लिया है। दूध की क्रय दर में ऐतिहासिक वृद्धि करते हुए अब प्रति किलोग्राम फैट ₹860 की दर तय की गई है, जो 21 अक्टूबर 2025 से लागू होगी। यह इस साल तीसरी बार दरों में बढ़ोतरी है। इससे लगभग 25,000 पशुपालकों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा। यह वृद्धि भोपाल दुग्ध संघ और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है।

दीपावली से पहले दुध किसानों को उपहार

भोपाल दुग्ध संघ ने दूध क्रय दर बढ़ाकर दुग्ध उत्पादकों को दीपावली का तोहफा दिया है। अब 21 अक्टूबर 2025 से दूध ₹860 प्रति किग्रा फैट की दर से खरीदा जाएगा। इस निर्णय से प्रदेश के हजारों पशुपालक लाभांवित होंगे।

publive-image

इस साल तीसरी बार दरों में बढ़ोतरी

भोपाल दुग्ध संघ ने साल 2025 में तीसरी बार दूध की कीमतें बढ़ाई हैं। इससे पहले कभी भी अक्टूबर महीने में दूध की दरों में वृद्धि नहीं हुई थी, यह पहली बार है जब दीपावली के मौके पर उत्पादकों को ऐसा लाभ दिया गया है।

Advertisment

25,000 से ज्यादा दुग्ध उत्पादक होंगे लाभांवित

भोपाल दुग्ध संघ से इस समय लगभग 25,000 पशुपालक जुड़े हुए हैं, जिन्हें दूध की दरों में हुई इस बढ़ोतरी का सीधा लाभ मिलेगा। इससे न केवल उनकी आय में वृद्धि होगी, बल्कि वे आगामी त्योहारी खर्चों के लिए बेहतर स्थिति में होंगे।

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड का सहयोग

एमपीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक डॉ. संजय गोवाणी ने बताया कि राज्य सरकार और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के सहयोग से नई समितियों का गठन हो रहा है और बंद समितियों को पुनः शुरू किया जा रहा है। भोपाल दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रीतेश जोशी ने बताया कि अक्टूबर माह में दुग्ध संकलन 4 लाख किलोग्राम प्रतिदिन से अधिक हो गया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।

ये खबर भी पढ़ें...Karwa Chauth: MP में युवक ने करवा चौथ का व्रत रख दोस्त के लिए किया सोलह श्रृंगार, लहंगा पहनकर खरीदा छलनी-करवा

Advertisment

क्यों है यह निर्णय खास?

  • दुग्ध क्रय दरों में यह वृद्धि सीधे किसानों की आमदनी बढ़ाएगी।
  • उत्पादन बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी।
  • त्योहार से पहले आर्थिक संबल मिलेगा।
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
bhopal news Bhopal Milk Union MP Dairy Federation Milk Price Hike 2025 Dairy Farmers mp MP Farmers Diwali Gift Milk Procurement Rate Bhopal Doodh Sangh News Sanjay Govani MP Dairy Farmers Income Support Milk Fat Price Increase Madhya Pradesh State Co-operative Dairy Federation Limited
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें