/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/QxQStLor-Bhopal-Dog-Bite-Case.webp)
Bhopal Dog Bite Case
हाइलाइट्स
भोपाल में 14 वर्षीय बच्ची पर डॉग अटैक
एम्स में रैबीज इंजेक्शन नहीं मिला
जेपी अस्पताल में दो घंटे देरी से इलाज
Bhopal Dog Bite Case: मध्यप्रदेश में डॉग बाइट की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। सोमवार, 27 अक्टूबर को होशंगाबाद रोड स्थित नारायण नगर में 14 वर्षीय हुमा पर एक स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया। कुत्ते ने उसे जमीन पर गिराकर हाथ और पेट पर कई जगह काट लिया।
जानकारी के मुताबिक बच्ची की मां हेमा ने किसी तरह कुत्ते को भगाया और बेटी को इलाज के लिए एम्स पहुंचाया, जहां इंजेक्शन बाहर से खरीद कर लाने को कहा गया। पैसे न होने पर वे बच्ची को लेकर जेपी अस्पताल पहुंची। वहां भी इलाज में देरी हुई और दो घंटे बाद रैबीज का इंजेक्शन लग सका।
सूत्रों ने बताया एम्स में इंजेक्शन की कोई उपलब्धता नहीं है। इसे मरीज को बाहर से लाना पड़ता है, जबकि जेपी और हमीदिया अस्पताल में यह मुफ्त मिलता है। घटना के बाद परिवार घबराया हुआ है और शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।
[caption id="attachment_921631" align="alignnone" width="917"]
राजधानी में आवारा कुतों का आतंक हैं।[/caption]
भोपाल में हर साल 60 हजार डॉग बाइट केस
- भोपाल नगर निगम के मुताबिक शहर में 1.20 लाख स्ट्रीट डॉग हैं। हर साल औसतन 60 हजार को काटते हैं।
- शहर में चार में से तीन एबीसी सेंटर संचालित हैं। एक सेंटर में रोज 250 ऑपरेशन की क्षमता।
- पिछले साल 1 जनवरी से 30 जून तक 12,488 डॉग बाइट केस दर्ज हुए थे, जबकि इस साल जून तक यह संख्या 10,769 तक पहुंच गई।
साल 2025 में लगातार बढ़ रहे केस
| महीना | केसों की संख्या |
|---|---|
| जनवरी | 1,468 |
| फरवरी | 1,996 |
| मार्च | 1,843 |
| अप्रैल | 1,811 |
| मई | 1,971 |
| जून | 1,680 |
शहर को रेबीज फ्री बनाने का प्लान
भोपाल नगर निगम के अपर आयुक्त हर्षित तिवारी ने बताया कि शहर को 2030 तक रेबीज फ्री बनाने का प्लान है। 10 वार्ड्स में एक-एक एबीसी सेंटर खोलने की जरूरत है। रोज करीब 80-90 डॉग पकड़े जा रहे हैं। उनका वैक्सीनेशन करते हैं। अस्पतालों से भी लगातार समन्वय बनाकर रखा है।
ये भी पढ़ें: MP में अगले 4 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट: 2 सिस्टम एक्टिव, 29-30 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी
Bhopal Love Jihad Case: भोपाल में ‘पुरुष लव जिहाद’ का मामला, मुस्लिम युवती पर शादी का झांसा देकर धर्म बदलवाने का आरोप
Bhopal Love Jihad Case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कथित तौर पर एक पुरुष के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक युवक ने जहांगीराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि एक मुस्लिम युवती ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करवा दिया, लेकिन न तो उससे शादी की और न ही अपने वादे पूरे किए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Love-Jihad-Case.webp)
चैनल से जुड़ें