हाइलाइट्स
-
भोपाल में 6 साल के मासूम पर कुत्तों ने किया हमला
-
श्यामला हिल्स साइंस सेंटर की पास की घटना
-
अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा मासूम
Bhopal Dog Attack: राजधानी भोपाल में अवारा कुत्तों ने एक बार फिर मासूम पर हमला किया है. घटना में मासूम बूरी तरह घायल हो गया.
सड़क पर खेलते समय कुत्तों ने बच्चे पर हमला किया. जिससे मासूम लहूलुहान हो गया. बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा मासूम
बच्चे की आंख और मुंह समेत पूरे शरीर पर कुत्तों ने हमला किया है. जवड़े पर भी गहरे घाव हैं. फिलहाल मासूम का कमला नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बच्चे के पिता करते हैं मजदूरी
बच्चे के पिता श्यामला हिल्स स्थित साइंस सेंटर के पास रहते हैं. मजदूरी कर अपने परिवार को पालते हैं. मंगलवार को उनका 6 साल का बेटा बाहर सड़क पर खेल रहा था इसी दौरान कुत्तों ने उसे शिकार बनाया.
यह भी पढ़ें: Bhopal Dog Attack: भोपाल में कुत्ते के हमले से बच्चे की मौत पर सख्त हुए CM मोहन, अफसरों को निर्देशित कर मांगे सुझाव!
नगर निगम प्रशासन ने छुपाया मामला
मजदूर पिता के पास बच्चे के इलाज के लिए पैसे नहीं थे. इसके बाद वह नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी के पास मदद मांगने पहुंचा.
तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. नगर निगम प्रशासन समिति और अस्पताल प्रबंधन ने मामले को छिपाने की कोशिश की है.
बता दें राजधानी में कुत्तों के हमले की घटनाएं लगातार बढ रही हैं. इससे पहले मिनाल रेसीडेंसी में खूंखार डॉग्स ने एक बच्चे को शिकार बनाया था.
इस घटना में मासूम की मौत हो गई थी. घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी निगम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
इसी घटना के बाद भोपाल नगर निगम की टीम ने आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया था.