Advertisment

डॉक्टर्स का प्रदेशव्यापी आंदोलन भोपाल से शुरू: MP में मांगों को लेकर कालीपट्टी बांधकर डॉक्टर कर रहे प्रदर्शन

Madhya Pradesh Bhopal Doctors Protest Update: भोपाल में हमीदिया अस्पताल के ब्लॉक-2 के प्रदर्शन से हुई, जहां डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में मेडिकल ऑफिसर्स, चिकित्सा शिक्षक, चिकित्सक और जूनियर डॉक्टर शामिल रहे।

author-image
BP Shrivastava
MP Doctors Protest

MP Doctors Protest: मध्यप्रदेश में गुरुवार, 20 फरवरी से सरकारी डॉक्टर्स काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर प्रदेशभर के सरकारी डॉक्टरों ने एकजुट होकर आंदोलन करने का ऐलान किया है। आंदोलन की शुरुआत राजधानी भोपाल में हमीदिया अस्पताल के ब्लॉक-2 के प्रदर्शन से हुई, जहां डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में मेडिकल ऑफिसर्स, चिकित्सा शिक्षक, चिकित्सक और जूनियर डॉक्टर शामिल रहे।

Advertisment

डॉक्टर्स की ये हैं प्रमुख मांगें..

  • चिकित्सक महासंघ ने अपनी प्रमुख मांगों में हाईकोर्ट द्वारा आदेशित उच्च स्तरीय समिति का गठन,
  • मध्यप्रदेश कैबिनेट से पारित DACP और NPA का सही क्रियान्वयन,
  • सातवें वेतनमान का वास्तविक लाभ और
  • चिकित्सा क्षेत्र में प्रशासनिक दखलंदाजी को रोका जाए।

डॉक्टरों ने सरकार से जल्द से जल्द इन मुद्दों पर निर्णय लेने की मांग की है, अन्यथा आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है। इसकी क्रम में गुरुवार को भोपाल में हमीदिया अस्पताल के ब्लॉक-2 में प्रदर्शन हुआ।

'हमारा मकसद न्याय पाना, आंदोलन करना नहीं'

publive-image

चिकित्सक महासंघ के मुख्य संयोजक डॉ. राकेश मालवीया ने बताया कि यह आंदोलन प्रदेश के 52 जिला अस्पतालों, कम्युनिटी अस्पतालों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।

Advertisment

उन्होंने कहा, यह आंदोलन किसी नई मांग को लेकर नहीं है। हमारी पुरानी मांगें आज भी वैसी ही बनी हुई हैं। इनमें से कुछ मांगों पर हाईकोर्ट द्वारा आदेश भी जारी किए जा चुके हैं, लेकिन उनका क्रियान्वयन अभी तक नहीं हुआ है। इसके अलावा, कैबिनेट से पारित DACP का भी डॉक्टरों को पूरा लाभ नहीं मिला है। सरकार को इन सभी मुद्दों पर जल्द निर्णय लेना चाहिए और आदेश जारी करने चाहिए, जिससे हमारा आंदोलन समाप्त हो सके। हमारा मकसद केवल न्याय पाना है, आंदोलन करना नहीं।

DACP क्या है?

डीएसीपी के जरिए डॉक्टरों की समय-समय पर पदोन्नति होती है। वेतनवृद्धि और अच्छा करियर बनाने के लिए DACP में बेहतर अवसर मिलते हैं। ये पॉलिसी साल 2008 के बाद कई राज्यों में लागू हो चुकी है, लेकिन एमपी में इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है। इससे डॉक्टरों में खासी नाराजगी है।

ये भी पढ़ें:  MP में दादा ने टोका तो पोते को गोली मारी: मुरैना में कट्टा लेकर घूम रहा था पड़ोसी, मासूम पर की थी फायरिंग, मौत 

Advertisment

डॉक्टर्स के प्रदर्शन का शेड्यूल

20 फरवरी: चिकित्सक काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

21 फरवरी: प्रतीकात्मक रूप से आवश्यक दवाइयों की होली जलाकर विरोध जताया जाएगा।

22 फरवरी: प्रदेशव्यापी सामूहिक चिकित्सक उपवास पर रहेंगे।
विभिन्न स्थानों पर टेंट और स्टेज लगाकर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

24 फरवरी: आंदोलन को और व्यापक बनाने की योजना।
"चिकित्सा बचाओ-चिकित्सक बचाओ" प्रदेशव्यापी जन आंदोलन की घोषणा।
आगामी निर्णय का ऐलान।

Advertisment

MP में मृत मिला काला हिरण: शिकार की आशंका, शरीर पर मिले गंभीर घाव के निशान, डॉक्टर ने क्या कहा ?

MP Blackbuck Hunting Case

MP Blackbuck Hunting Case: मध्यप्रदेश के विदिशा में काला हिरण मृत अवस्था (Dead Blackbuck ) में मिला है। हिरण की बॉडी कुरवाई तहसील के ग्राम सिहोरा में पड़ी मिली। इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हिरण के पीछे के पैरों पर गंभीर निशान पाए गए हैं, जिससे शिकार की आशंका जताई जा रही हैं। इस बात का ठीक से खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। काले हिरण की मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Bhopal Doctors Strike Bhopal GMC Bhopal Doctors Protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें