/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Doctor-Ayesha-bus-Accident-RTO-jitendra-sharma-Suspend.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल डॉक्टर बस एक्सीडेंट केस
भोपाल RTO सस्पेंड
सड़क पर दौड़ रही थी अनफिट बस
Bhopal Doctor Bus Accident RTO Suspend: भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर बस की टक्कर से हुई डॉक्टर की मौत के मामले में एक्शन लिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बस अनफिट थी और फिर भी सड़क पर दौड़ रही थी। ये क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की गंभीर लापरवाही है। संभाग आयुक्त ने भोपाल RTO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही बस ड्राइवर और मालिक पर FIR दर्ज की गई है।
भोपाल RTO को सस्पेंड करने का आदेश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-rto-suspend.webp)
RTO की लापरवाही
परिवहन विभाग के वाहन पोर्टल के रिकॉर्ड के मुताबिक बस के फिटनेस, रजिस्ट्रेशन और बीमा की वैलिडिटी खत्म हो चुकी थी। बस का फिटनेस और बीमा करीब 5 महीने पहले खत्म हो चुका था। इसमें क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा की लापरवाही सामने आई। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
बस ड्राइवर और मालिक के खिलाफ FIR
[caption id="attachment_815906" align="alignnone" width="657"]
बस ड्राइवर और मालिक के खिलाफ FIR[/caption]
डॉक्टर आयशा खान बाणगंगा चौराहे पर ब्रेक फेल हुई बस की चपेट में आ गईं। हादसे में उनकी जान चली गई। परिजन ने बस ड्राइवर और मालिक के खिलाफ FIR दर्ज की है।
कलेक्टर ने घायलों को दी 10-10 हजार की सहायता राशि
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने तात्कालिक राहत के रूप में 5 घायलों को रेड क्रॉस से 10-10 हजार की सहायता राशि दी।
अगले महीने थी आयशा की शादी
भोपाल बस एक्सीडेंट में जान गंवाने वाली चुकी लेडी डॉक्टर आयशा खान की अगले महीने शादी (निकाह) थी, जिसकी पूरी प्लानिंग हो चुकी थी। मां, बेटी आयशा की शादी के कार्ड बांट रही थीं। किसी को नहीं पता था इस तरह मौत आएगी। आयशा भी अन्य लोगों के साथ बाणगंगा चौराहे पर ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रही थी कि इससे पहले ही बस ने उसे कुचल दिया।
[caption id="attachment_815924" align="alignnone" width="710"]
बस हादसे की तस्वीर[/caption]
आयशा की जेपी हॉस्पिटल में चल रही थी इंटर्नशिप
डॉक्टर आयशा खान ने बीएएमएस की डिग्री की थी और जेपी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर रही थी। वहां से सुबह की ड्यूटी कर घर लौट रहीं थी। अभी आधा रास्ता ही तय किया था यानी बाणगंगा चौराहे पर ही पहुंची थी और पीछे से आई बस ने कुचल दिया।
मां बांट रही थी बेटी आयशा की शादी के कार्ड
मुल्ला कॉलोनी की रहने वाली आयशा खान की शादी की घर में तैयारियां चल रही थीं। आयशा की मां घर के जरूरी काम निपटाकर रिश्तेदारों को शादी के कार्ड बांटने निकली थीं, इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि आयशा का एक्सीडेंट हो गया है। अल्ला से दुआ कर दौड़ी-दौड़ी पहले बाणगंगा चौराहे पहुंची, वहां से जानकारी मिलने पर हमीदिया अस्पताल पहुंची तो बेटी को सफेद कपड़े में लिपटे देखा। अब किसी के बताने और समझाने की जरूरत नहीं थी। मां थी सब जान गई। आंखों से आंसू बहने लगे।
ये खबर भी पढ़ें: खंडवा में वन विभाग की टीम पर पथराव: लाठी-डंडों से किया हमला, ट्रैक्टर छुड़ा ले गए अतिक्रमणकारी, 3 वनकर्मी घायल
आयशा के पिता जबलपुर में बैंक मैनेजर
आयशा के पिता जाहिद खान जबलपुर में इंडियन बैंक में मैनेजर हैं। वे नौकरी के चलते कम ही भोपाल में रह पाते हैं। आयशा का एक छोटा भाई है। वो भी बड़ी बहन के निकाह को लेकर बेहद खुश था। शादी में अपने हमउम्र दोस्तों को निमंत्रण देने की तैयारी में था। दीदी (आयशा) की अचानक मौत से उसका भी बुरा हाल है।
युवाओं के लिए गुड न्यूज, पुलिस विभाग में 8500 पदों पर होगी भर्ती, सीएम मोहन यादव ने दी हरी झंडी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Police-Constable-Recruitment.webp)
MP Police Recruitment: मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 8500 पदों पर भर्ती को हरी झंडी दे दी है, जिसमें लंबे समय बाद सब इंस्पेक्टर की भी नियुक्ति होने जा रही है। इसको लेकर पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें