/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Bijli.webp)
Bhopal Bijli
Bhopal Diwali Bijli Helpline Number: दीपों के त्योहार दिवाली पर हर घर रोशन हो, इसी उद्देश्य से भोपाल में तैयारियां की गई है। जिसके तहत कहीं भी बिजली बंद होती है तो वहां तुरंत सप्लाई शुरू करने की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए बिजली कंपनी ने क्षेत्रवार संपर्क नंबर जारी किया है। जिस पर कॉल कर आप तुरंत घर रोशन करवा सकते हैं।
भोपाल बिजली कंपनी ने पूरे जिले को रोशन करने के लिए 140 टीमें बनाई हैं, जिसमें 1500 अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे तीन शिफ्टों में तैनात रहेंगे। यह टीमें दिवाली और गोवर्धन पूजा के लिए विशेष रूप से मौजूद रहेंगी। पूरी जानकारी कंपनी की वेबसाइट https://portal.mpcz.in के होम पेज पर दीपावली ड्यूटी चार्ट के नाम से उपलब्ध है।
27 जोन समेत सब स्टेशनों पर तैनात रहेंगी टीमें
शहर के पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और कोलार संभाग के सभी 27 जोन और 33/11 केवी सब स्टेशनों पर टीमों को तैनात किया गया है। प्रत्येक टीम को एफओसी वाहन, सुरक्षा उपकरण और आवश्यक सामग्री के साथ भेजा गया है, ताकि छोटी से छोटी खराबी को मौके पर ही ठीक किया जा सके।
तकनीकी खराबी पर करें संपर्क
रेतघाट देवेंद्र प्रजापति 6232913445
आजाद मार्केट दिलीप पटेल 7987088448
चौक बाजार संजीव अहिरवार 8827591645
चौकी तलैया जहीर अहमद 9826923491
पटेल नगर रमेश सिंह 9826333452
भोईपुरा मंसूर अली 9981667560
नादरा बस स्टैंड राजीव कुमार 6232913444
जुमेराती शिव कुमार 6232913526
लालघाटी राम सिंह 9827237113
इमामी गेट शिशिर शर्मा 8839418435
खानूगांव नितिन लोधी 8827196165
इंद्र विहार जमुना सैनी 8959717483
बैरागढ़ रजनीश रावत 6232913446
आगजनी पर यहां करें संपर्क
फायर कंट्रोल 101
फायर कंट्रोल 0755-2542222
फायर कंट्रोल 0755-2701401
बैरागढ़ 0755-2701282
पुल बोगदा 0755-2701281
छोला मंदिर 0755-2701245
माता मंदिर 0755-2701284
गोविंदपुरा 0755-2587788
कोलार 0755-2411908
आईएसबीटी 0755-2580510
गांधीनगर 0755-2641391
न्यू कबाड़खाना 0755-2701960
यूनानी शफाखाना 0755-2701087
मिस्ड कॉल, मैसेज से भी सूचना
1912 एप कॉल करें:
उपाय (UPAY) एप पर शिकायत दर्ज करें।
व्हाट्सएप चैटबॉट: 0755-2551222 नंबर पर 'बिजली बंद' लिखकर भेजें, शिकायत दर्ज हो जाएगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Weather Update: दिवाली पर मौसम साफ, रातें हुई ठंडी, दिन में धूप, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम ?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Update-19.webp)
MP Weather Update: दिवाली पर सुबह से मौसम साफ बना हुआ है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में धूप खिली हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, सोमवार, 20 अक्टूबर, 2025 का पूरा दिन ऐसा ही रहने का अनुमान है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें