Bhopal Divisional Womens Kho-Kho:मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की भोपाल संभागीय विमेंस खो-खो प्रतियोगिता विदिशा के गंजबासौदा सुभद्रा शर्मा गर्ल्स कॉजेल को आयोजित की गई। शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में भोपाल जिले की टीम ने सीहोर को परास्त किया। टूर्नामेंट में संभाग की पांच टीमों ने हिस्सा लिया।
विधायक रघुवंशी ने किया पुरस्कार वितरण
गंजबासौदा के गल्स कॉलेज ने जिला स्तरीय खो-खो स्पर्धा (Bhopal Divisional Womens Kho-Kho) के बाद संभागीय टूर्नामेंट का आयोजन किया। इसमें नर्मदापुरम, विदिशा, भोपाल, बैतूल, सीहोर, राजगढ़ की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण बासौदा ग्यारसपुर विधायक हरिसिंह रघुवंशी ने किया। उन्होंने विजेता भोपाल और उपविजेता सीहोर की टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर डॉ. लक्ष्मीकांत मरखेडकर एवं कॉलेज की जनभागीदारी अध्यक्ष प्रीति रानी श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद थीं।
स्मार्ट क्लास छात्राओं को समर्पित
इस अवसर पर विधायक रघुवंशी ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पांच लाख रुपए की लागत से तैयार किए गए स्मार्ट क्लास रूम को छात्राओं को समर्पित किया। इसी दौरान छात्राओं को भारतीय ज्ञान परम्परा के तहत आयोजित कार्यक्रमों भागीदारी के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सोहन कुमार यादव ने क्रीड़ा अधिकारी डॉ. प्रदन्या करन्दीकर सहित स्टाफ के सहयोग की सराहना की। कार्यक्रम संचालन अनुराग जैन ने किया।
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: पंत, श्रेयस के बाद चहल भी महंगी कीमत पर बिके, किन खिलाड़ियों को मिला कितना पैसा
टूर्नामेंट में इनका भी मिला सहयोग
टूर्नामेंट (Bhopal Divisional Womens Kho-Kho) में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रीति रानी श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी सम्माननीय कांति भाई साह, डॉ. मनमोहन मेहता (प्राचार्य- संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय गंजबासौदा) सहित बैतूल, भोपाल , सीहोर, रायसेन विदिशा से आईं खो-खो टीम की खिलाड़ियों ने मां सरस्वती का पूजन-अर्चन किया। मुकाबलों के दौरान समाजसेवी डॉ. मरखेडकर ने महिला खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन में समाजेवी रोहित भवसार ने भी सहयोग प्रदान किया।
ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट तीसरा दिन: कोहली की सेंचुरी, डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा, कंगारुओं को 534 रन का टारगेट