Advertisment

MP Election Result 2023: भोपाल संभाग में काउंटिंग पूरी, यहां देखें सभी जिलों की 25 सीटों के नतीजे

भोपाल संभाग में काउंटिंग पूरी चुकी है। अब इस संभाग से बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों की तस्वीर भी साफ हो गई है। कौन जीता कौन हारा।

author-image
Agnesh Parashar
MP Election 2023 Result: मालवा-निमाड़ और बुंदेलखंड में BJP को प्रचंड बहुमत, यहां देखें कौन कहां से जीता

भोपाल संभाग में काउंटिंग पूरी चुकी है। अब इस संभाग से बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों की तस्वीर भी साफ हो गई है। कौन जीता कौन हारा। संभाग के सभी जिलों का क्रमावार विवरण दिया गया है।

Advertisment

भोपाल जिला

1- भोपाल उत्तर से कांग्रेस के आतिफ अकील और बीजेपी के आलोक शर्मा सीधा मुकाबला हुआ जिसमें आतिफ अकील ने 27086 वोट से चुनाव जीत लिया।

2- भोपाल दक्षिण-पश्चिम से कांग्रेस के पूर्व गृहमंत्री पीसी शर्मा को बीजेपी के भगवानदास सबनानी ने 16000 वोटों से हरा दिया।

3- नरेला विधानसभा में कांग्रेस के मनोज शुक्ला और बीजेपी के विश्वास सांरग के बीच सीधा मुकाबला था। इस चुनाव में  विश्वास सारंग ने 24199 वोट से यह चुनाव जीत लिय़ा।

Advertisment

4- बैरसिया कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री हरिकरण को बीजेपी के विष्णु खत्री ने 25397 वोटों  से चुनाव जीत लिया।

5- भोपाल मध्य से कांग्रेस उम्मीदवार आरिफ मसूद ने बीजेपी के ध्रुवनारायण सिंह को 16233 वोटों से हराया।

6- गोविंदपुरा कांग्रेस के रवींद्र साहू को बीजेपी की कृष्णा गौर ने 106335 से हराया।

Advertisment

7- हुजूर विधानसभा से बीजेपी के रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के नरेश ज्ञानचंदानी को 97 हाजार से अधिक वोटों से हरा दिया।

रायसेन जिला

-सांची विधानसभा से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कांग्रेस के जेसी गौतम को करीब 45 हजार वोटों से हरा दिया हैं।

-भोजपुर विधानसभा से सुरेंद्र पटवा ने कांग्रेस के राजुकमार पटेल को 43 हजार से अधिक वोटों से हराया।

Advertisment

-उदयपुरा विधानसभा में बीजेपी के नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस के देवेंद्र गाडरवास ​​​​को 42 हजार 823 वोटों से हरा दिया है।

-सिलवानी में कांग्रेस के देवेंद्र पटेल ने बीजेपी के कद्दावर नेता रामपाल सिंह ठाकुर को हरा दिया है।

विदिशा जिला

-विदिशा विधानसभा से मुकेश टंडन ने कांग्रेस के शशांक भार्गव को 26 हजार 810 वोटों से हरा दिया।

-शमशाबाद से भाजपा प्रत्याशी सूर्य प्रकाश मीणा ने कांग्रेस के सिंधु विक्रम सिंह को 19 हजार 469 वोटों से हरा दिया।

-गंजबासौदा से बीजेपी के हरिसिंह रघुवंशी ने कांग्रेस के निशंक जैन को 27 हजार 925 वोटों से हरा दिया है।

-कुरवाई (विदिशा) से बीजेपी के हरिसिंह सप्रे ने 25 हजार 224 वोटों से कांग्रेस की रानी अहिरवार को हराया।

-सिरोंज विधानसभा से भाजपा के उमाकांत शर्मा ने कांग्रेस के गगनेंद्र रघुवंशी को 27 हजार 682 वोटों से हरा दिया।

राजगढ़ जिला

-राजगढ़ के नरसिंहगढ में भाजपा प्रत्याशी मोहन शर्मा ने 31915 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश भंडारी को हराया।

-खिलचीपुर में भाजपा के हजारी लाल दांगी ने पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह को 13678 वोटों से हरा दिया।

-सारंगपुर में बीजेपी के गौतम टेटवाल 23054 और ब्यावरा में बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार 36211 वोटों से जीत गए।

-राजगढ़ सीट पर भी बीजेपी ने परचम लहराया, यहां भाजपा प्रत्याशी अमर सिंह यादव 22539 वोटों से जीता है।

-सारंगपुर में बीजेपी के गौतम टेटवाल ने 23054 वोटों से जीत दर्ज की है।

सीहोर जिला

बुधनी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से परचम लहराया है यहां पर उन्होंने 1 लाख 4 हजार 74 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के विक्रम मस्ताल को हराया है।

आष्टा में गोपाल इंजीनियर ने 8153 वोटों से चुनाव जीता है। उन्होंने कांग्रेस के कमल सिंह चौहान को हराया।

सीहोर सीट एक बार फिर से बीजेपी के सुदेश राय ने 37851 वोटों से जीती। उन्होंने कांग्रेस के शैलेन्द्र पटेल को हराया है।

इछावर में भी बीजेपी के प्रत्याशी करण सिंह ने 16346 मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस के शैलेन्द्र पटेल को हराया।

भोपाल संभाग विधानसभा सीटें, मप्र चुनाव परिणाम 2023, भोपाल विधानसभा सीट परिणाम 2023, मप्र न्यूज, Bhopal Division Assembly Seats, MP Election Result 2023, Bhopal Assembly Seat Result 2023, MP News

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें