Advertisment

MP News : भोपाल से अगस्त से शुरू होंगी 'Red Eye' फ्लाइट्स, दिल्ली-बेंगलुरु समेत कई शहरों के लिए सस्ती नाइट कनेक्टिविटी

Bhopal to Delhi-Bengaluru Cheap Flights : राजा भोज एयरपोर्ट से अगस्त से 'रेड आई' फ्लाइट्स शुरू होंगी, जो रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच उड़ान भरेंगी। दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद जैसे शहरों के लिए सस्ती और सुविधाजनक नाइट ट्रैवल का विकल्प मिलेगा।

author-image
anjali pandey
MP News : भोपाल से अगस्त से शुरू होंगी 'Red Eye' फ्लाइट्स, दिल्ली-बेंगलुरु समेत कई शहरों के लिए सस्ती नाइट कनेक्टिविटी

Bhopal to Delhi-Bengaluru Cheap Flights: राजधानी भोपाल के हवाई यात्रियों को जल्द ही नई सुविधा मिलने जा रही है। राजा भोज एयरपोर्ट से अगस्त महीने से 'रेड आई' फ्लाइट्स शुरू होने की तैयारी चल रही है। इन फ्लाइट्स का संचालन रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच किया जाएगा, जिससे यात्रियों को बड़े शहरों तक सस्ते और सुविधाजनक नाइट ट्रैवल की सुविधा मिलेगी।

Advertisment

अभी केवल पुणे के लिए नाइट फ्लाइट

फिलहाल, भोपाल से सिर्फ इंडिगो की पुणे के लिए नाइट फ्लाइट संचालित हो रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के मुताबिक, एयरलाइन कंपनियों से लगातार बातचीत जारी है, और जल्द ही बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के लिए भी रेड आई फ्लाइट्स शुरू की जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Nautapa 2025: कल से शुरू हो रहे हैं नौतपा, 25 मई से ही क्यों होती है इनकी शुरुआत, क्या कहती है ग्रह-नक्षत्रों की चाल

इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस बढ़ा सकती हैं सेवाएं

इंडिगो वर्तमान में रात की एक फ्लाइट चला रही है, लेकिन अब दो और फ्लाइट्स जोड़ने की योजना पर काम कर रही है। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस भी भोपाल से एक-दो नाइट फ्लाइट्स शुरू करने की तैयारी में है।

Advertisment

IT प्रोफेशनल्स और बिजनेस ट्रैवलर्स को फायदा

भोपाल से बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे जैसे शहरों के लिए आईटी प्रोफेशनल्स और दिल्ली, मुंबई के लिए बिजनेस ट्रैवलर्स और नौकरशाहों का आवागमन लगातार बना रहता है। रेड आई फ्लाइट्स शुरू होने से इन यात्रियों को कम किराए में बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।

वर्तमान में दिल्ली और मुंबई की सबसे ज्यादा उड़ानें

अभी भोपाल से दिल्ली के लिए रोजाना पांच और मुंबई के लिए तीन फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं। 1 जून से मुंबई के लिए चौथी फ्लाइट भी शुरू की जाएगी। एयर इंडिया रात के समय मुंबई के लिए नई फ्लाइट जोड़ने जा रही है।

क्या होती है रेड आई फ्लाइट?

रेड आई फ्लाइट वह सेवा होती है, जो देर रात 9 बजे के बाद प्रस्थान करती है और अगली सुबह 5-6 बजे तक अपने गंतव्य पर पहुंचती है। इसका नाम यात्रियों की नींद की कमी और थकान के कारण आंखें लाल हो जाने की स्थिति से जुड़ा है।

Advertisment

भोपाल एयरपोर्ट से शुरू होने वाली ये नई सेवा न सिर्फ ट्रैवल को सुविधाजनक बनाएगी, बल्कि राजधानी को देश के अन्य मेट्रो शहरों से रात में बेहतर तरीके से जोड़ने में मदद करेगी।

ये भी पढ़ें: IPL Online Game: 1023 से ज्यादा आत्महत्या, 25 से ज्यादा सितारों पर FIR, SC ने कहा- कानून सट्टेबाजी को नहीं रोक सकता

Bhopal airport "भोपाल एयरपोर्ट Raja Bhoj Airport air india express राजा भोज एयरपोर्ट एयर इंडिया एक्सप्रेस रेड आई फ्लाइट नाइट फ्लाइट्स भोपाल से दिल्ली फ्लाइट भोपाल से बेंगलुरु फ्लाइट सस्ती हवाई यात्रा इंडिगो नाइट फ्लाइट भोपाल फ्लाइट शेड्यूल Red Eye Flights Night Flights from Bhopal Bhopal to Delhi Flight Bhopal to Bengaluru Flight Cheap Air Travel Indigo Night Flights Bhopal Flight Schedule
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें