भोपाल। गुजरात में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कर्फ्यू वाली माता मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मन्दिर प्रांगण में 5 हज़ार 156 दीपक जलाए। मंत्री सारंग ने कार्यकर्ताओं के साथ दीप जलाकर गुजरात की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता ने पीएम मोदी को अभूतपूर्व स्नेह दिया है। पीएम मोदी ने डबल इंजन की सरकार का जो फॉर्मूला दिया है, उससे देश और गुजरात का तेजी से विकास हुआ है। गुजरात की जनता ने इस तेज विकास के फॉर्मूले को सराहा है और स्वीकार किया है। गुजरात में भाजपा ने सरकार बनाने के साथ ही पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं।
Mahakumbh Special Trains: मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए चलेंगी 40 ट्रेनें, जानें ट्रेनों की टाइमिंग और फेरे
Mahakumbh Special Trains: अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं और महाकुंभ में स्नान के लिए जाने की योजना बना...