Advertisment

Bhopal DCP Action : वर्दी का दिखाया रौब, अधिकारी ने दी ये सजा

author-image
Bansal News
Bhopal DCP Action : वर्दी का दिखाया रौब, अधिकारी ने दी ये सजा

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल कोलार के सर्वधर्म मार्केट स्थित दुकान के कर्मचारी से एक पुलिसकर्मी ने मारपीट कर दी। इतना ही नहीं पुलिसकर्मी ने दुकान में काम कर रहे कर्मचारी पर थप्पड़ और घूंसे बरसाए। पुलिसकर्मी का मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालाकि, इस मामले मे एक अब तक किसी पुलिस अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है। जानकारी के अनुसार वीडियो में दिख रहे आरक्षक अजीत जाट को डीसीपी जोन 4 विजय खत्री ने सस्पेंड कर जांच के निर्देश दिए हैं।

Advertisment

बता दें कि शुक्रवार को वायरल हुए वीडियों में देखा गया कि आरक्षक अजीत जाट ने कोलार के सर्वधर्म मार्केट स्थित दुकान के कर्मचारी से मापीट की। आरोप है कि इस दौरान हवलदार नशे में था और मुफ्त में शराब के लिए ग्लास देने की बात कर रहा था। ऐसा न करने पर हवलदार ने दुकान कर्मचारी पर थप्पड़ और घूंसे बरसाए। जिसके बाद डीसीपी जोन 4 विजय खत्री ने कार्रवाई करते हुए आरक्षक अजीत जाट को सस्पेंड कर दिया है। वहीं जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-09-at-5.27.08-PM.mp4"][/video]

publive-image

madhya pradesh bhopal MP भोपाल एमपी Bhopal DCP Action dcp Suspended constable who assaulted The constable beat up in the shop डीसीपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें