Advertisment

Bhopal Datia Flight: भोपाल-दतिया की उड़ानों की संख्या बढ़ी, सोमवार से शनिवार तक मिलेगी फ्लाइट सेवा, रविवार को बंद रहेगी

Madhya Pradesh Bhopal Datia Flight Schedule 2025 Update: यात्रियों की बढ़ती संख्या और मांग को देखते हुए भोपाल से दतिया के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाई गई है।

author-image
sanjay warude
Madhya Pradesh Bhopal Datia Flight Schedule 2025 Update

Madhya Pradesh Bhopal Datia Flight Schedule 2025 Update

Madhya Pradesh Bhopal Datia Flight Schedule 2025 Update: यात्रियों की बढ़ती संख्या और मांग को देखते हुए भोपाल से दतिया के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाई गई है। जिसके तहत अब सप्ताह में छह दिन फ्लाइट की सेवा उपलब्ध रहेगी। फ्लाइ बिग एयरलाइन ने यह निर्णय लिया है।

Advertisment

भोपाल से दतिया के लिए सप्ताह में चार हवाई सेवा मिल रही थी। लेकिन अब इसे दो दिन के लिए बढ़ा दिया है। फ्लाइ बिग के एयरपोर्ट मैनेजर राजेश कुमार के मुताबिक, नई व्यवस्था के तहत यह फ्लाइट अब सोमवार से शनिवार तक उड़ेगी। सिर्फ रविवार को फ्लाइट सेवा बंद रहेगी।

तत्काल प्रभाव से लागू नई व्यवस्था

फ्लाइ बिग एयरलाइन की यह सुविधा पीतांबरा पीठ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लाभदायक होगी। देशभर से श्रद्धालु भोपाल और यहां से सीधे दतिया पहुंच सकेंगे। राजा भोज एयरपोर्ट के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि यह नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।

पर्यटन क्षेत्रों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

फ्लाइट का न्यूनतम किराया 1199 रुपए प्लस जीएसटी मिलाकर लगभग 1400 रुपए निर्धारित किया गया है। यह सेवा खजुराहो को भी जोड़ती है, जिससे दतिया और खजुराहो जैसे प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो गई है।

Advertisment

इन जिलों के लिए बेहतर विकल्प

झांसी, ओरछा, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे शहरों के यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा, क्योंकि ये सभी स्थान दतिया से लगभग 100 किलोमीटर के दायरे में हैं और सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़े हुए हैं। यह रूट दिल्ली और भोपाल के बीच यात्रा करने वालों के लिए भी एक बेहतर विकल्प साबित हो रहा है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

अगले तीन दिन 24 जिलों में Very Heavy रेन अलर्ट, भोपाल, इंदौर, उज्जैन में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

Advertisment

MP Heavy Rain Alert:

MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके मुताबिक, प्रदेश के 24 जिलों में वेरी हैवी रेन अलर्ट जारी किया गया हैं। जबकि कुछ जिलों में हैवी रेन अलर्ट और कुछ शहरों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना हैं। पूरी खबर पढ़ने के ​लिए क्लिक करें...

hindi news bhopal news Datia news Bhopal Datia Flight Schedule Bhopal Datia Flight Schedule Time Table Details Pitambara Peeth
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें