Madhya Pradesh Bhopal Hanumanganj Shobha Yatra Dalit Murder Controversy: राजधानी भोपाल (Bhopa) में धार्मिक यात्रा (religious journey) में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। शोभायात्रा (procession) में नाचने के दौरान विवाद हुआ था। मामूली विवाद में दबंगों द्वारा दलित युवक (dalit youth) की हत्या कर दी गई।
मीडिया रिपोर्ट्रस से मिली जानकारी के मुताबिक, विवाद के बाद 10 लड़कों ने युवराज बंशकार (20) पर हमला किया था। सभी दबंग हथियार के साथ आए थे जिन्होंने युवराज को मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला हनुमानगंज थाना क्षेत्र का है। युवराज का शव मिलने पर परिजन ने हत्या का आरोप लगाया था।
सिंधी कॉलोनी से निकली थी शोभायात्रा
युवा हिंदू उत्सव समिति द्वारा आयोजित शोभायात्रा के दौरान एक हिंसक झड़प में एक युवक की जान चली गई। यह यात्रा सिंधी कॉलोनी से शुरू होकर माता मंदिर चौराहे तक निकाली जा रही थी। इसी दौरान डीजे की धुन पर युवा नाच रहे थे, तभी कुछ हथियारबंद लोगों ने अचानक हमला कर दिया।
ललितपुर से रिश्तेदार के घर आया था
हंगामे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक, युवराज बंशकार ने दम तोड़ दिया। मृतक युवराज उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले का रहने वाला था और इन दिनों भोपाल में अपने परिजनों के साथ रह रहा था। घायल अवस्था में उसे हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह खबर भी पढ़ें: MP BJP MLA Priyanka: चाचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची का Guna SP पर Police Transfer में मनमानी और प्रताड़ना का आरोप
शोभायात्रा में हथियार कैसे पहुंचे ?
सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी हमीदिया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताई। दिग्विजय सिंह ने मौके पर मौजूद एसीपी राकेश बघेल से कड़ी पूछताछ की। उन्होंने पूछा, “जब सरकार की गाइडलाइन है कि किसी भी जुलूस या शोभायात्रा में हथियार नहीं ले जाए जा सकते, तो फिर ऐसे में हथियार कैसे पहुंचे? क्या इस मामले में कार्रवाई होगी?
यात्रा खत्म होने के बाद हुआ हमला
हनुमानगंज थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया के मुताबिक, ये घटना उस समय हुई जब शोभायात्रा खत्म हो चुकी थी। हमले में जान गंवाने वाला युवराज भोपाल में अपने रिश्तेदारों के पास आया था। हमलावरों की पहचान और हमले के पीछे की वजहों की जांच जारी है। फिलहाल मामले को लेकर गहराई से जांच की जा रही है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Raja हत्याकांड से जुड़ा काला बैग जला हुआ मिला, बिल्डिंग मालिक ने बैग हटाने का बनाया था दबाव
Sonam Raghuvanshi Black Bag Update: इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (transport businessman raja raghuvanshi) की हत्या मामले में शिलांग पुलिस (Shillong Police) को एक अहम सबूत मिला है। लंबे समय से पुलिस सोनम के जिस काले बैग को ढूंढ रही थी, वह एक खाली प्लॉट में जली अवस्था में मिल गया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…