Advertisment

रात में भोपाल साइबर पुलिस ने इंदौर में मारा छापा, दो युवतियों समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला...

रात में भोपाल साइबर पुलिस ने इंदौर में मारा छापा, दो युवतियों समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला... Bhopal-cyber-police-raided-Indore-in-the-night-three-accused-including-two-women-arrested

author-image
Bansal News
MP Earth Quake Breaking : एमपी के ग्वालियर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0

भोपाल। राजधानी की साइबर पुलिस ने गुरुवार देर रात इंदौर के एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है। साइबर पुलिस ने दो युवतियों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी एमबीबीएस में एडमीशन के नाम पर लोगों से ठगी को अंजाम देते थे। इसकी लंबे समय से भोपाल की साइबर पुलिस मामला जांच रही थी। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने देर रात इंदौर के 12 से अधिक जगहों पर छापा मारा। यहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को वापस राजधानी पहुंच गई है।

Advertisment

यह है पूरा मामला...
दरअसल पिछले दिनों एक ठगी का मामला सामने आया था। जिसमें कुछ आरोपियों ने लोगों को नामी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की थी। इसके बाद मामला साइबर पुलिस को सौंपा गया था। राजधानी की साइबर पुलिस पिछले समय से मामलों की जांच कर रही थी। जिन खातों में पैसे जमा कराए गए थे उनमें से कुछ खाते इंदौर के निकले। साइबर पुलिस लगातार खातों की डिटेल्स पर नजर बनाए हुई थी। गुरुवार को भोपाल की साइबर पुलिस ने इंदौर के 12 से ज्यादा जगहों पर छापे मारे। इनमें से कुछ ठग मौके से भागखड़े हुए। वहीं पुलिस ने दो युवतियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news bhopal Bansal News MP CG bhopal bhopal news indore admission scam bhopal cyber police chapa cyber police arrested three karyavahi mbbs admission scam vyber police bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें