/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-news-1.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल साइबर क्राइम की सुरक्षा एडवाइजरी
सीसीटीवी का डाटा हैक, निजता पर खतरा
पासपोर्ट ठगी से बचने की दी चेतावनी
Bhopal CCTV Hacking Passport Alert: गुजरात के राजकोट में हाल ही में सामने आए एक चौंकाने वाले मामले ने देशभर में साइबर सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। एक मैटरनिटी अस्पताल के सीसीटीवी (CCTV) कैमरे हैक कर महिलाओं के निजी वीडियो इंटरनेट पर वायरल किए गए। इस घटना के बाद भोपाल पुलिस की साइबर क्राइम शाखा (Cyber Crime Branch) और पासपोर्ट कार्यालय (Passport Office) ने नागरिकों को सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की है। विशेषज्ञों का कहना है कि घरों, अस्पतालों, दुकानों या ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे अगर सुरक्षित तरीके से सेट न किए जाएं, तो वे निजता के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
भोपाल साइबर क्राइम शाखा की चेतावनी
भोपाल पुलिस की साइबर शाखा ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपने सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करते ही डिफॉल्ट पासवर्ड (Default Password) बदल दें। अधिकारी बताते हैं कि अक्सर लोग कैमरे लगवाने के बाद कंपनी द्वारा दिए गए डिफॉल्ट पासवर्ड को ही इस्तेमाल करते रहते हैं, जिससे हैकर्स को सिस्टम तक पहुंचने का मौका मिल जाता है।
साइबर क्राइम ने कहा है कि मजबूत पासवर्ड बनाना जरूरी है, जिसमें अक्षर, अंक और विशेष चिन्हों का संयोजन हो। इसके साथ मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Multi-Factor Authentication) यानी एमएफए चालू करना भी सुरक्षा के लिए बेहद कारगर तरीका है। कैमरे का सॉफ्टवेयर (Firmware) और वाई-फाई नेटवर्क नियमित रूप से अपडेट रखना जरूरी बताया गया है, ताकि कोई भी साइबर हमला असफल हो सके।
ये भी पढ़ें: MP Half Yearly Exam: 24 नवंबर से तीसरी से पांचवीं और छठवीं से आठवीं तक छमाही परीक्षा, 29 नवंबर तक एग्जाम
थोड़ी सी सावधानी, बड़ा सुरक्षा कवच
एडिशनल डीसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि थोड़ी सी लापरवाही किसी बड़े साइबर अपराध का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को धोखाधड़ी या हैकिंग की आशंका हो, तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या http://www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें। भोपाल के नागरिकों के लिए साइबर सेल का सीधा नंबर 9479990636 भी जारी किया गया है, जहां वे तुरंत मदद प्राप्त कर सकते हैं।
पासपोर्ट आवेदन में ठगी को लेकर अलर्ट जारी
साइबर सुरक्षा के साथ-साथ भोपाल पासपोर्ट कार्यालय ने भी नागरिकों को ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। कई मामले ऐसे सामने आए हैं, जहां लोग इंटरनेट पर दिखने वाले फर्जी लिंक (Fake Links) के जरिए पासपोर्ट बनवाने की कोशिश करते हैं। इन लिंक पर क्लिक करने के बाद या तो उनसे ज्यादा शुल्क वसूला जाता है या आवेदन फर्जी निकलता है।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शितांशु चौरसिया ने कहा कि आवेदक केवल अधिकृत पोर्टल passportindia.gov.in या एम-पासपोर्ट सेवा ऐप (mPassport App) के माध्यम से ही आवेदन करें। उन्होंने बताया कि सामान्य पासपोर्ट के लिए शुल्क 1500 रुपए और तत्काल पासपोर्ट के लिए 3500 रुपए तय है। अगर किसी वेबसाइट या एजेंट द्वारा इससे अधिक शुल्क मांगा जा रहा हो, तो वह फर्जी हो सकता है।
शिकायत कहां करें
यदि किसी व्यक्ति से अधिक शुल्क लिया गया है या किसी फर्जी लिंक के जरिए ठगी हुई है, तो तुरंत [email protected] पर संपर्क करें। पासपोर्ट विभाग ने कहा कि नागरिक किसी भी अन्य वेबसाइट या एजेंट के माध्यम से आवेदन न करें, क्योंकि फर्जी पोर्टल न केवल पैसा ठगते हैं, बल्कि व्यक्तिगत जानकारी भी चुरा सकते हैं।
Rahul Gandhi Pachmarhi Visit: जंगल सफारी के बाद राहुल बोले- वोट चोरी को SIR से कर रहे कवर, MP में भी करेंगे खुलासा..!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rahul-Gandhi-Pachmarhi-Visit-5.webp)
Rahul Gandhi Pachmarhi Visit: मध्यप्रदेश के कांग्रेस जिला अध्यक्षों के टेनिंग कैम्प के लिए आए राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी रविवार को पचमढ़ी में जंगल सफारी का आंनद लिया। वे पांच जिप्सी और फॉरेस्ट की कैम्पर गाड़ी की सुरक्षा के साथ खुली जीप में पहुंचे थे। पचमढ़ी में जंगल सफारी के बाद राहुल गांधी बोले- वोट चोरी को SIR से कर रहे कवर, MP में भी खुलासा करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें