भोपाल। बीते दिनों एमपी में कहर बरपाई बारिश ने पूरे मध्य प्रदेश में तबाही मचाई थी। ऐसे में बड़े तालाब में उफान मारती लहरों ने भारी भरकम क्रूज को भी अपने साथ पानी में डुबो दिया था। ऐसे में हैदराबाद और कोच्चि से आई है इंजीनियरों की टीम ने शुक्रवार दोपहर करीब 01 बजे क्रूज को पानी से बाहर निकालने में सफलता हासिल की।
हैदराबाद और कोच्चि के इंजीनियरों की ली गई मदद –
आपको बता दें 17 टन वजनी क्रूज का पिछला पूरी तरह पानी में डूब गया था। इसे एक विशेष तकनीक के माध्यम से हवा भर उठाव के माध्यम से बाहर निकाला गया है। आपको बता दें इसके लिए हैदराबाद और कोच्चि से इंजीनियरों की टीम भोपाल बुलाया गया था। इससे पहले गुरुवार को इंजीनियरों ने इसका निरीक्षण किया है। जिसके बाद 17 टन वजनी लेक प्रिंसेस को पानी से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए विशाखापट्टनम से सैल्वेजिंग बैलून मंगवाए गए। इसी के सहारे हवा भर आज यानि शुक्रवार दोपहर बाद क्रूज को बाहर निकाल लिया गया। दोपहर 12 बजे तक एक बैलून लगाकर क्रूज के एक हिस्से को पानी से ऊपर उठाया गया। दोपहर 01 बजे तक इसके दूसरे हिस्से में भी सैल्वेजिंग बैलून लगाकर क्रूज को पानी से बाहर निकाल लिया गया। क्रूज को पानी से बाहर निकालने के बाद टीम भीतर.बाहर से इसका मुआयना कर नुकसान का आकलन करने में जुट गई है।