Advertisment

Bhopal Cruise : 35 दिन बाद बाद नए लुक में क्रूज, आज से एक बार फिर ले सकेंगे मजा

Bhopal Cruise : 35 दिन बाद बाद नए लुक में क्रूज, आज से एक बार फिर ले सकेंगे मजा bhopal-cruise-after-35-days-cruise-in-a-new-look-from-today-you-will-be-able-to-enjoy-once-again-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Cruise : 35 दिन बाद बाद नए लुक में क्रूज, आज से एक बार फिर ले सकेंगे मजा

भोपाल। बीते दिनों भारी बारिश का कहर झेल चुके क्रूज का आनंद एक बार फिर शहरवासी ले सकेंगे। जी हां करीब 35 दिनों बाद नई रंग रोगन और रूप के साथ आज यानि मंगलवार को एक बार फिर भोपाल क्रूज बड़े तालाब में नजर आएगा। लेक प्रिंसेस के नाम से मशहूर क्रूज का संचालन विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज 27 सितंबर यानि मंगलवार को दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर एक बार फिर शुरू होगा। मध्यप्रदेश विश्व पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया और पर्यटन निगम के एमडी एस विश्वनाथन की उपस्थिति में नए क्रूज का शुभारंभ किया जाएगा।

Advertisment

डूब गया था क्रूज का पिछला हिस्सा -
आपको बता दें बीते 22 अगस्त को एमपी में भारी बारिश के चलते क्रूज का पिछला हिस्सा बड़े तालाब में डूब गया था। जिसके करीब सात दिन बाद हैदराबाद की वोट बिल्डर्स टीम के इंजीनियर्स ने बाहर निकाला था। जिसके बाद से ही लगातार इसकी मरम्मत और आंतरिक सज्जा यानि इंटीनियर का काम किया जा रहा था। एक अनुमान के अनुसार इस पर करीब 25 लाख रूपए खर्च किए गए हैं।

MP MP news Bhopal Cruise :
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें