Advertisment

Bhopal Crisis Management Meeting : त्यौहारों में चल-समारोह और जुलूस रहेगा प्रतिबंधित,विसर्जन में 10 लोग हो सकेंगे शामिल

author-image
Bansal News
Bhopal Crisis Management Meeting : त्यौहारों में चल-समारोह और जुलूस रहेगा प्रतिबंधित,विसर्जन में 10 लोग हो सकेंगे शामिल

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा Bhopal Crisis Management Meeting भोपाल जिला प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई भोपाल जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड संक्रमण के मद्देनजर आगामी त्यौहारों में चल-समारोह और जुलूस नहीं निकाले जायें। मूर्ति/ताजिए का विसर्जन संबंधित आयोजन समिति द्वारा किया जाये। विसर्जन स्थल पर जाने के लिये अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह की अनुमति होगी। विसर्जन के लिये भी सामूहिक चल-समारोह प्रतिबंधित रहेगा।

Advertisment

प्रतिमाएं मिट्टी की बनायें
बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि प्रतिमा/ताजिए के लिये पंडाल का आकार अधिकतम 30×45 फीट निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि मूर्तिकारों की बैठक तीन माह पहले ली गई थी और उन्हें यह बताया गया था कि प्रतिमाएँ मिट्टी की बनायें और ज्यादा बड़ी न हों।

ये रहे मौजूद
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि तैराकी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के अभ्यास के लिये स्वीमिंग पूल खोले जा सकेंगे। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, विधायक पी.सी. शर्मा और श्रीमती कृष्णा गौर, नगर निगम आयुक्त श्री के.वी.एस. चौधरी, सीईओ जिला पंचायत विकास मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

bhopal processions banned minister bhopal Crisis Management Meeting 10 people bhopal district Bhopal district in-charge Minister Bhupendra Singh festivals group idol immersion meeting of Crisis Management Committee participate tajiya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें