Advertisment

Bhopal Crime News : बाबा के खिलाफ चार्जशीट पेश! कॉल डिटेल से पकड़ा गया झूठ, 21 गवाह रखेंगे पक्ष

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Crime News : बाबा के खिलाफ चार्जशीट पेश! कॉल डिटेल से पकड़ा गया झूठ, 21 गवाह रखेंगे पक्ष

नई दिल्ली। मिर्ची बाबा का सफेद झूठ पकड़ा गया है। रेप के आरोप में झूठ बोलने वाले बाबा की मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनका झूठ पकड़ा गया है। जिसके आधार पर अब बाबा के खिलाफ शुक्रवार को चार्टशीट पेश कर दी गई है। आपको बता दें दरअसल मिर्ची बाबा के मोबाइल की जांच में उनका झूठ पकड़ा गया है। जिसके बाद ये चार्ट शीट दाखिल की गई है।

Advertisment

21 गवाह रखेंगे पक्ष —
आपको बता दें रेप के आरोप में मिर्ची बाबा के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी गई है। क्योंकि मोबाइल से मिर्ची बाबा का झूठ पकड़ाया गया है। अब महिला थाना ने कोर्ट में पेश की 566 पेज की चार्जशीट पेश की है। आपको बता दें जहां चालान के 414 पेज में सिर्फ कॉल डिटेल दी गई है। आपको बता दें बीते तीन महीने 8 अगस्त 2022 को मिर्ची बाबा के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। जिसमें 21 लोगों को गवाह बनाया गया है। आपको बता दें कोर्ट कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपना—अपना पक्ष रखा जाएगा। पुलिस ने केस में पीड़िता के पति के कथन को भी रखा है।

hindi news bhopal news in hindi madhya pradesh mp news in hindi bhopal bhopal news मध्य प्रदेश समाचार madhya pradesh news bhopal latest news bhopal samachar भोपाल समाचार Bhopal Crime News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें