Advertisment

Bhopal Crime News : गुस्साए व्यापारियों ने किया चक्काजाम; ज्वेलरी दुकान में एक साल में दूसरी चोरी, सात ताले तोड़े

author-image
Bansal News
Bhopal Crime News : गुस्साए व्यापारियों ने किया चक्काजाम; ज्वेलरी दुकान में एक साल में दूसरी चोरी, सात ताले तोड़े

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक साल के अंदर एक ही ज्वेलरी दुकान में दो बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया वह भी दुकान से सात ताले तोड़कर और पुलिस कुछ नहीं कर सकी। यह मामले भोपाल के लहारपुर क्षेत्र का है। पुलिस की असफलत और गश्त में बरती जाने वाली लापरवाही के कारण यहां आए दिन चोरियां बढ़ रही हैं। ऐसा आरोप लगाते हुए स्थानीय व्यापारियों ने सड़क पर चक्काजाम लगा दिया। चोरी की बढ़ती घटनाओं के चलते व्यापिरयों में इतना आक्रोश है कि चक्काजाम के दौरान व्यापारी पुलिस की एक नहीं सुन रहे थे। इसके बाद एडिशनल एसपी राजेश सिंह भदोरिया ने व्यापारी से फोन पर चर्चा की। राजेश सिंह भदोरिया के आश्वासन पर चक्का जाम खत्म किया गया।

Advertisment

लहरपुर मार्केट में है दुकान

यहां बता दें कि राजधानी भोपाल में बागसेवनिया से कटारा हिल्स जाने वाले मार्ग पर लहरपुर मार्केट में राधा रानी ज्वेलरी दुकान में चोरों ने एक बार फिर हाथ साफ कर दिया और करीब दो किलो चांदी और 100 ग्राम सोना चोरी कर फरार हो गए। चोरी की यह वारदात गुरुवार-शुक्रवार दरम्यानी रात की है। इस मामले में दुकान संचालक राजेश सोनी के पुत्र निहाल के अनुसार दुकान में सात ताले डले हुए थे, जिन्हें एक-एक कर चोरों ने तोड़ दिया और दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं जनवरी 2022 में भी दुकान में चोरों ने चोरी की थी। जिसके संबंध में पुलिस के हाथ में अब तक कुछ नहीं लग सका है।

शटर उठा हुआ था

शुक्रवार सुबह जब दुकान संचालक दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर उठा हुआ है। उन्होंने तुरंत इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। इस मामले में कटारा हिल्स टीआई भान सिंह प्रजापति ने बताया कि चोरी राजेश सोनी की ज्‍वेलरी दुकान में हुई है वे साकेत नगर के रहने वाले हैं। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

police madhya pradesh मध्य प्रदेश bhopal पुलिस भोपाल Gold Silver Thieves Bhopal Crime News सोना चांदी Additional SP चोर चक्काजाम Bagsevania Chakkajam Chakkajam on the road Jewelery shop Katara Hills Laharpur Laharpur Market raders Rajesh Singh Bhadoria Rani Jewelery Shop Second theft in a year Seven locks broken Thieves Theft एक साल में दूसरी चोरी एडिशनल एसपी कटारा हिल्स चोरों की चोरी ज्वेलरी दुकान बागसेवनिया राजेश सिंह भदोरिया रानी ज्वेलरी दुकान लहरपुर मार्केट लहारपुर व्यापारी सड़क पर चक्काजाम सात ताले तोड़े
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें