Advertisment

Bhopal Crime News : अब नहीं बन पाएगा हीरो, पुलिस के हत्थे चढ़ा तमंचा लहराने वाला, शादी में डांस करते हुए वीडियो हुआ था वायरल

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Crime News : अब नहीं बन पाएगा हीरो, पुलिस के हत्थे चढ़ा तमंचा लहराने वाला, शादी में डांस करते हुए वीडियो हुआ था वायरल

भोपाल। Bhopal Crime News राजधानी में आज कल एक तरफ गैंगस्टरों का हौसला बढ़ता जा रहा है mp news तो दूसरी ओर लोग शादी—विवाह समारोंहों में भी ​हथियारों को mp hindi news लहराना बंद नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बीते दिन एक शादी समारोह में आया था। जिसमें विवाह में गाने पर पिस्टल लहराने वाले बदमाश को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसी जानकारी सामने आ रही है जिसमें आरोपी पर शहर के अलग-अलग थानों में एक दर्जन यानि 12 से ज्यादा केस दर्ज है। पकड़े गए आरोपी का नाम फुरकान उर्फ शेरू बताया जा रहा है।

Advertisment

पकड़ा गया विलेन!
आपको बता दें कुछ दिन पहले शादी समारोह में आरोपी शेरू हाथ में पिस्टल लेकर गाने मुझे हीरो न बनना विलेन रहने दे....पर पिस्टल लहरा रहा था। जिसमें वह डांस करते नजर आ रहा है। उसका ये वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद से ही क्राइम ब्रांच बदमाश की तलाश कर धरपकड़ शुरू कर दी थी। पुलिस धिकारियों ने अवैध हथियार को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आरोपी की पहचान संबंधी सूचना पुलिस को मिली थी। जिसमें मुखबीर द्वारा बताया गया था कि एक व्यक्ति काले रंग की जींस जैकेट, क्रीम कलर का पेंट पहने हुए पिस्टल लहरा रहा है। इतना ही नहीं वह कोई गंभीर वारदात करने की फिराक में है। जो मैकेनिक मार्केट छोला मरघट के पास खड़ा है।

सुबह पकड़ा गया आरोपी —
पुलिस टीम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हुलिए के व्यक्ति को घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया है। जिसमें जब आरोपी ने नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम फुरकान उर्फ शेरू पिता लाल मियां उम्र 45 निवासी राजगढ़ कॉलोनी छोला रोड गौतम नगर बताया है। जब व्यक्ति की तलाशी ली गई उसकी कमर के नीचे पिस्टल मिली। जब उसकी पिस्टल की मैग्जीन को चैक किया गया तो इसमें एक जिंदा कारतूस मिला। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है।

आधा दर्जन से ज्यादा दर्ज हैं केस —
आपको बता दें पुलिस द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार आरोपी फुरकान पर शहर के अलग—अलग थानों में 12 से ज्यादा केस दर्ज हैं। आरोपी अपने पास अडीबाजी करने के उद्देश्य से अवैध हथियार रखता है। वो वर्ष 2005 से अपराध के कामों में सक्रिय है। जिसे शहर का पुराना बदमाश बताया जा रहा है।

Advertisment

Bansal News MP Breaking News mp hindi news Bhopal Crime News
Advertisment
चैनल से जुड़ें