Advertisment

Bhopal Crime News : दिनदहाड़े युवक को चाकू मार कर लूटे हजारों रुपए, 1 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजधानी के टीटी नगर Bhopal Crime News  थाना क्षेत्र में एक युवक को दिनदहाड़े चाकू मार कर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि 2 बदमाशों ने चाकू मार कर युवक से 20 हजार रुपये लूट लिए

author-image
Bansal News
Bhopal Crime News : दिनदहाड़े युवक को चाकू मार कर लूटे हजारों रुपए, 1 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी के टीटी नगर Bhopal Crime News  थाना क्षेत्र में एक युवक को दिनदहाड़े चाकू मार कर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने है। बताया जा रहा है कि 2 बदमाशों ने चाकू मार कर युवक से 20 हजार रुपये लूट लिए। बदमाशों ने युवक के गर्दन पर और पीठ पर चाकू से हमला कर 20 हजार रुपये छीन लिया।

Advertisment

जानकारी के अनुसार युवक अपने दोस्त के साथ टीटी नगर थाना क्षेत्र में खड़ा हुआ था तभी लूटेरों ने उसपर आकर हमला कर दिया। वारदात के बाद ये भी ये भी बात सामने आ रहीं है कि 2 लूटेरों ने फरियादी के पैसे देख लिए थे, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया।

वारदात के बाद एक आरोपी को पुलिस ने चन्द घण्टों में गिरफ्तार कर लिया एक और आरोपी की तलाश में टीटी नगर पुलिस जुट गई। हालांकि अभी इस बारे में पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है। खबरें ये भी आ रहीं है कि बदमाशों और युवकों के बीच मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।

young man youth Bhopal Crime News 20 thousand rupees broad case of robbing daylight fore knife looted miscreants attacked police arrested 1 accused rupees stabbing thousand TT Nagar tt nagar police station area two miscreants robbed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें