Advertisment

Bhopal Crime News : भोपाल ठेकेदार सुसाइड मामले में बच्ची ने तोड़ा दम, एक की हालत नाजुक

Bhopal Crime News : भोपाल ठेकेदार सुसाइड मामले में बच्ची ने तोड़ा दम, एक की हालत नाजुक Bhopal Crime News: Girl died in Bhopal contractor suicide case, condition of one critical/pds

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Crime News : भोपाल ठेकेदार सुसाइड मामले में बच्ची ने तोड़ा दम,  एक की हालत नाजुक

भोपाल। Bhopal Crime News राजधानी भोपाल के बैरागढ़ कलां इलाके mp breaking news में बीते दिनों परिवार सहित bhopal news जहर खाने वाले ठेकेदार परिवार में एक बच्ची ने दम तोड़ दिया है। आपको बता दें इसकी हालत पहले से ही नाजुक बताई जा रही थी। गौरतलब है कि ठेकेदार ने अपनी पत्नी, सहित तीन बेटियों और एक बेटे संग जहर पी लिया था। जिसमें देर रात एक 8 वर्षीय बच्ची पूर्वा ने दम तोड़ दिया है। गौरतल​ब है कि पूर्वा को वेंटिलेटर पर रखा गया था। आपको बता दें बुधवार सुबह ठेकेदार ने परिवार सहित कीटनाशक पी लिया था।

Advertisment

मकान सील, ठेकेदार के खिलाफ दर्ज होगा हत्या के प्रयास का मामला दर्ज —
जानकारी के अनुसार तमाम प्रयासों के बाद भी बच्ची पूर्वा की जान नहीं बचाई जा सकी है। ​पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपित पिता के खिलाफ ​हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जा सकता है। आपको बता दें फिलहाल ठेकेदार के मकान को सील कर दिया गया है।

क्या कहना है पुलिस का —
खजूरी सड़क थाना प्रभारी संध्या मिश्रा द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार ग्राम बैरागढ़ कलां निवासी 40 वर्षीय किशोर जाटव निर्माणाधीन मकानों में सेंट्रिंग लगाने का ठेका लेता है। उसके परिवार में पत्नी 35 वर्षीय सीता के अलावा तीन बेटियां 15 वर्षीय कंचन, 10 वर्षीय अन्नू, आठ वर्षीय पूर्वा व बेटा 12 वर्षीय अभय है। बुधवार भोर में किशोर ने परिवार के सभी लोगों को कीटनाशक पिलाने के बाद खुद भी पी लिया। इसके बाद अपने भान्जे को फोन पर बताया कि उसने जहर पी लिया है। यह सुनकर भांजा हक्‍का-बक्‍का रह गया और तुरंत किशोर के घर पहुंचा तथा एंबुलेंस बुलवाकर सभी को हमीदिया अस्‍पताल में भर्ती कराया। अस्‍पताल से मिली जानकारी के मुताबिक कीटनाशक पीने वाले पति, पत्नी और 2 बच्चो की हालत में कुछ सुधार है। एक और बच्ची की हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है, जिसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

hindi news MP Breaking News bhopal news in hindi madhya pradesh mp news in hindi bhopal madhya pradesh news bhopal latest news bhopal samachar Bhopal Crime News girl died bhopal contrector news Family drink poison Mass suicide attempt
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें