Advertisment

Bhopal Crime News: भोपाल के सिल्क रूट पैलेस में बजरंगियों की दबिश, मुस्लिम युवक को हिंदू युवती के साथ पकड़ा

Bhopal Crime News: भोपाल के सिल्क रूट पैलेस में बजरंगियों की दबिश, मुस्लिम युवक को हिंदू युवती के साथ पकड़ा

author-image
Ujjwal Jain
Bhopal Crime News: भोपाल के सिल्क रूट पैलेस में बजरंगियों की दबिश, मुस्लिम युवक को हिंदू युवती के साथ पकड़ा

हाइलाइट्स 

  • बजरंग दल ने होटल में की छापेमारी
  • मुस्लिम युवक को हिंदू युवती के साथ पकड़ा
  • पहले से दो शादियाँ कर चुका मुस्लिम युवक
Advertisment

Bhopal Crime News: भोपाल में शुक्रवार को बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। हिंदूवादी संगठनों ने एक होटल में छापा मारकर, एक मुस्लिम युवक को हिंदू युवती के साथ पकड़ लिया। युवक की मौके से थाने तक जमकर पिटाई हुई और कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1973661578835927336

होटल में बजरंगियों की रेड

भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित SRP सिल्क रूट पैलेस होटल में हिंदूवादी संगठनों ने धावा बोला। आरोप है कि होटल में हिंदू युवती के साथ मुस्लिम युवक मजहर ठहरा हुआ था।

आरोपी मजहर की पहचान

मजहर, भोपाल के विशाल फिटनेस जिम में ट्रेनर है। पुलिस जांच में पता चला कि वह पहले से दो महिलाओं से शादी कर चुका है और उसका एक 8 साल का बच्चा भी है।

Advertisment

फर्जी आईडी से ठहरा था युवक 

हंगामे के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि मजहर होटल में फर्जी आईडी के जरिए ठहरा था। पुलिस ने उसकी आईडी जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

होटल प्रबंधन से पूछताछ

इस पूरे प्रकरण में होटल प्रबंधन की भूमिका को लेकर भी सवाल उठे। पुलिस ने होटल स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी है कि बिना सख़्त जांच के आरोपी को ठहरने की अनुमति कैसे दी गई।

ये भी पढ़े:MP में रिश्ते हुए शर्मसार: दुर्गा पंडाल में डांस करने से रोका तो भड़क गई बहू, पति और बेटे के साथ मिलकर की ससुर की हत्या

Advertisment

Bhopal Crime News love jihad case Bajrang Dal Raid Hindu Muslim Controversy SRP Silk Route Hotel Fake ID Arrest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें