Advertisment

Bhopal Crime: कलयुगी पिता ने 8 साल की मासूम का गला रेत मरा समझकर झाड़ियों में फेंका, जिंदा बची, आरोपी गिरफ्तार

Bhopal Crime: कलयुगी पिता ने 8 साल की मासूम का गला रेत मरा समझकर झाड़ियों में फेंका, जिंदा बची, आरोपी गिरफ्तार

author-image
Bansal news
Bhopal Crime: कलयुगी पिता ने 8 साल की मासूम का गला रेत मरा समझकर झाड़ियों में फेंका, जिंदा बची, आरोपी गिरफ्तार

   हाइलाइट्स

  • बच्‍ची पिता को करती थी परेशान, रेता गला
  • बच्‍ची की जान बची, हमीदिया में चल रहा इलाज
  • पिता को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही पूछताछ
  • होश आया तो झाड़ियों से निकलकर रोड पर आई मासूम
Advertisment

भोपाल। Bhopal Crime: भोपाल में एक कलयुगी पिता ने अपनी 8 साल की बेटी का गला रेत कर जान से मारने का प्रयास किया। मासूम को मरा समझकर उसे झाड़ियों में फेंक दिया।

लेकिन बच्‍ची की जान बच गई और जब उसे होश आया तो वह खून से लथपथ सड़क पर आई और मदद मांगी। जहां राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मासूम को अस्‍पताल पहुंचाया। मासूम का उपचार जारी है। (Bhopal Crime) पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार सोमवार रात 10 बजे की घटना है। पिता ने कोहेफिजा इलाके में मिलन शादी हॉल के पास घटना को अंजाम दिया। (Bhopal Crime) पुलिस ने कलयुगी पिता पर हत्‍या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

(Bhopal Crime) पुलिस से जानकारी मिली है कि बच्ची के पिता तेज सिंह लोधी हैं। वह उसे बड़े पापा के घर चलने का कहकर घर से ले गया था।

मिलन शादी हॉल के पास उसने वारदात को अंजाम दिया।

   बेटी को झाड़ियों में फेंका

मिलन शादी हॉल के पास बच्‍ची को जान से मारने के लिए (Bhopal Crime) आरोपी पिता ने उसका गला रेत दिया। इसके बाद पिता ने सोचा कि गला कटने के बाद बेटी मर जाएगी।

Advertisment

इसके बाद बेटी को झाड़ियों में फेंक दिया। बेटी के मर जाने का सोचकर निश्चिंत घर चला गया। इधर बच्‍ची को जब होश आया तो वह (Bhopal Crime) खून से लथपथ झाड़ियों से निकलकर रोड पर आ गई।

वहां से उसने लोगों से मदद मांगी, लोग भी उसे खून से सना देख भौचक्‍के रह गए। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

संबंधित खबर:  MP News: पति ने की थी महिला SDM की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Advertisment

   पहली पत्‍नी से थी यह बेटी

(Bhopal Crime) थाना प्रभारी कोह-ए-फिजा से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी तेज सिंह टीला जमालपुरा में रहता है। वह मूलत: सागर जिले का रहने वाला है।

यहां वह टेंट हाउस पर काम करता है। (Bhopal Crime) आरोपी ने बताया कि यह बच्‍ची उसकी पहली पत्‍नी से है। वह बच्‍ची से बहुत परेशान था, बच्‍ची दिनभर उसे परेशान करती थी।

उसका कहना नहीं मानने पर इस  घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले में अभी पिता से पूछताछ कर रही है।

Advertisment

संबंधित खबर:Top Hindi News Today: छतरपुर में IAS तपस्या परिहार को 50 हजार की रिश्वत देने पहुंचा टीचर, CEO ने फोन कर किया पुलिस के हवाले

   अमीदिया अस्‍पताल में भर्ती बच्‍ची

(Bhopal Crime) पुलिस को जब सूचना मिली की सड़क पर कोई घायल बच्‍ची खून से लथपथ खड़ी है और मदद मांग रही है।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम को हमीदिया अस्‍पताल में भर्ती कराया। उसके साथ उसकी मां भी अस्‍पताल में मौजूद हैं।

Advertisment

जब बच्‍ची से पूछताछ की गई थी तो बच्ची ने (Bhopal Crime) पुलिस को बताया था कि पिता ने ही उसका गला काटा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें