Advertisment

कॉन्ट्रैक्ट पर करवाते थे चोरी: मुथूट फाइनेंस, शेयर मार्केट में लगाते थे चोरी के पैसे, विदेश भी घूमे, 3 आरोपी गिरफ्तार

Madhya Pradesh Bhopal Chor Gang Contract: भोपाल में 5 जून, गुरुवार को पुलिस ने देश के बड़े चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक इंजीनियर तो एक MBBA पास है।

author-image
sanjay warude
Bhopal Chor Gang Contract

Bhopal Chor Gang Contract

हाइलाइट्स

  • दूसरे राज्य से चोरों को लाकर करवाते थे चोरी
  • चोरी के पैसों से थाईलैंड, श्रीलंका घूमे आरोपी
  • एक आरोपी इंजीनियर तो दूसरा एमबीए पास
Advertisment

Madhya Pradesh Bhopal Chor Gang Contract: भोपाल में 5 जून, गुरुवार को पुलिस ने देश के बड़े चोर गैंग (Biggest Thief Gang) का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक इंजीनियर (Engineer) तो एक MBBA पास है।

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र (Bhopal Police Commissioner Harinarayanchari Mishra) ने बताया कि आरोपी यशवंत रघुवंशी (Yashwant Raghuvanshi), भूपेंद्र साहू (, Bhupendra Sahu) और अभिलाष विश्वकर्मा (Abhilash Vishwakarma) को गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी दूसरे राज्य से शातिर चोर भोपाल (Bhopal) बुलाते थे। इनसे कॉन्ट्रैक्ट देकर चोरी (Contract Theft) करवाते थे। पुलिस (Police) से बचने के लिए चोरी के जेवरात (Stolen Jewelry) मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) में गिरवी रखते थे और शेयर मार्केट (Share Market) में लगाते थे।

publive-image

सुनार को नहीं बेचते थे चोरी का माल

आरोपी यशवंत रघुवंशी (Yashwant Raghuvanshi), भूपेंद्र साहू (, Bhupendra Sahu) और अभिलाष विश्वकर्मा (Abhilash Vishwakarma) से 1 करोड़ 50 लाख चोरी (1 crore 50 lakh Stolen) का माल जब्त किया गया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी सुनार (Goldsmith) को चोरी का माल नहीं बेचते थे। इसमें मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के कर्मचारी शामिल होंगे तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: Indore Child Murder Case: मां ने हौज में डालकर की 8 महीने की बेटी की हत्या, बेटी को गोद में नहीं देती थी सा​स

चोरी के पैसोंसे विदेश घूम चुके आरोपी

कोलार थाना पुलिस के मुताबिक, चोरी की रकम से आरोपी अय्याशी करते थे। आरोपी इन पैसों से थाईलैंड (Thailand) और श्रीलंका (Sri Lanka) घूम चुके थे। चोरी के जेवरात मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) में गिरवी रखते थे और चोरी के पैसों को शेयर मार्केट (Share Market) में लगाते थे। आरोपी चोरी के माल को बाहर से बुलाए गए चोरों से आपस में बांट लेते थे।

पॉश और सूने मकानों को बनाते थे निशाना

पुलिस कमिश्नर मिश्र (Bhopal Police Commissioner Harinarayanchari Mishra) ने बताया कि आरोपी पहले रैकी (Racky) करते थे और फिर वारदात को अंजाम देते थे। यह अधिकांश पॉश इलाकों (Posh Areas) के सूने मकानों (Empty Houses) को निशाना बनाते थे। पुलिस का दावा है कि दूसरे राज्य से चोरी करने भोपाल (Bhopal) आए आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Gwalior Jiwaji University: ग्वालियर जीवाजी यूनिवर्सिटी ने 10 कॉलेजों की संबद्धता निरस्त की, 80 को मिली अस्थायी मान्यता

Gwalior Jiwaji University

MP Gwalior Jiwaji University Affiliation College 2025 List: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जीवाजी यूनिवर्सिटी (Gwalior Jiwaji University) ने 10 कॉलेजों की संबद्धता (Affiliation) को निरस्त (Canceled) कर दिया है। ये सभी कॉलेज यूनिवर्सिटी के मानकों को पूरा नहीं कर पा रहे थे। सभी कॉलेज ग्वालियर चंबल संभाग (Gwalior Chambal Division) क्षेत्र के हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
mpnews hindinews #bhopalcrime bhopalnews ChorGangContract BhopalChorGangExposed June2025 BhopalChorGangContract
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें