/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-crime-branch-police-suspended-corruption-action-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- भोपाल में क्राइम ब्रांच के 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड।
- पुलिसकर्मियों पर अवैध रूप से पैसे वसूलने के आरोप।
- जीरो टॉलरेंस नीति को लेकर सख्त हुआ पुलिस प्रशासन।
Bhopal Crime Branch 4 Policeman Suspension: भोपाल पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्राइम ब्रांच में पदस्थ चार पुलिसकर्मियों को अनुशासनहीनता और संदिग्ध आचरण के चलते निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब इन अधिकारियों ने बिना सूचना दिए दबिश दी और उन पर अवैध वसूली के आरोप लगे। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के मामलों में 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई जा रही है।
बिना सूचना दी दबिश, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
दरअसल, शुक्रवार को भोपाल की क्राइम ब्रांच के चार पुलिसकर्मियों शैलेन्द्र रावत, सतेन्द्र, सुशील सिंह और आलोक मिश्रा ने अपने अधिकारियों को बिना जानकारी दिए दबिश दी थी। यह दबिश संदिग्ध मानी गई और इसके बाद रोजनामचे (डेली डायरी) में इस कार्रवाई की जानकारी दर्ज की गई।
भ्रष्टाचार के आरोप, विभाग में हड़कंप
इन पुलिसकर्मियों पर अवैध रूप से पैसे वसूलने के गंभीर आरोप लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक, दबिश के दौरान कुछ रुपयों के अवैध लेनदेन की शिकायतें सामने आई थीं, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए। प्रारंभिक जांच में अनुशासनहीनता और संदिग्ध आचरण पाए जाने पर अधिकारियों ने चारों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें...MP Varg 2 result Protest: HC ने हटाई रोक, फिर भी शिक्षक भर्ती के रिजल्ट में देरी, अब विरोध प्रदर्शन करेंगे अभ्यर्थी
‘जीरो टॉलरेंस’ नीति लागू
पुलिस विभाग ने साफ कर दिया है कि क्राइम ब्रांच में अब भ्रष्टाचार या अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 'जीरो टॉलरेंस' पॉलिसी के तहत तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें