Bhopal Police Action: हथियारों की तस्करी के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने करीब 6 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से जिंदा कारतूस, पिस्टल समेत भारी संख्या में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है।
गिरफ्तार किये गए तस्करों और गिरोह के खुलासे के संबंध में डीआईजी शहर इरशाद वली आज न्यू कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जानकारी के मुताबिक तस्करों के पास से पिस्टल, कट्टा, 315 राइफल समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये गए हैं। जिंदा कारतूस भी मिले हैं। खबरों के मुताबिक, ये तस्कर देशभर में अवैध हथियारों की तस्करी करते थे।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने भिंड, मुरैना, सिरोंज, कुरवई, मंडीदीप, रायसेन, भोपाल में छापामार कार्रवाई की। तस्करों की भिंड मुरैना में अवैध हथियारों की फैक्ट्री भी है। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच एडिश्नल एसपी गोपाल धाकड़ की नेतृत्व में की गई है। तस्करों से पूछताछ में और कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।