Bhopal Cyber Fraud: भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने इंस्टाग्राम से ठगने वाली गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये गिरोह लोगों को इंस्टाग्राम पर काम कीमत में आईफोन बेचने का झांसा देकर ठगी करती थी। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
ठगी करने के लिए इंस्टाग्राम पर बनाया पेज
लोगों को ठगने के लिए आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर पेज बनाया था। जिस पर आईफोन बेचने का विज्ञापन देते थे। इसके बाद संपर्क करने के लिए वॉट्सऐप नंबर देते थे। आरोपियों के पास 100 से ज्यादा ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिनमें लोगों को ठगने का जानकारी है।
मामले को कुछ ऐसे समझिए
भोपाल क्राइम ब्रांच के पास एक शिकायत आती है। शिकायत के मुताबिक, हिना खान इंस्टाग्राम पर Integrity_mobile पर मोबाइल बेचने का विज्ञापन देखती है। जिसे वो बुक करती है, मोबाइल बुक करते ही तत्काल उन्हें पास वॉट्सऐप नंबर मिलता है। जिस पर मोबाइल बुकिंग के पैसे ट्रांसफर करने को कहा जाता है।
इसके बाद उनसे वॉट्सएप कॉल कर कस्टम पे, रिफाइंड के नाम पर अलग-अलग तरीके से 1 लाख 88 हजार 999 रुपए ठग लिए जाते हैं।
आरोपी ऐसे करते थे ठगी
सबसे पहले गिरोह का आशीष यादव नाम का युवक सस्ते दाम में महंगे मोबाइल देने की डील करता और रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 5,999 रुपए जमा करने के लिए बोलता।
जैसे ही रजिस्ट्रेशन फीस जमा की जाती, तो तत्काल सामने वाले को फर्जी बिल वॉट्सऐप के जरिए भेज दिया जाता। उसके बाद कस्टम ड्यूटी, GST के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की जाती।
खाते में पैसा आते ही आरोपी अभिषेक यादव और अंकित कुमार ATM से पैसा निकालकर अन्य खाते में जमा कर देते, ताकि ऑनलाइन रिकॉर्ड न पकड़ाए।
पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई
भोपाल की साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप नंबर की तकनीकी जानकारी ली। इसके बाद वास्तविक आरोपियों की पहचान की।
इसके साथ ही फरियादियों के साथ हुई धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए गए, बैंक खाते और CCTV फुटेज को चेक कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से 7 मोबाइल, 11 सिम कार्ड, 2 बैंक की पासबुक, 5 चेकबुक, 3 मोबाइल के बिल
और 10 अन्य बैंकों के ATM कार्ड जब्त किए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MP में इस दिन से होगी झमाझम बारिश: पूरी तरह से मानसून पहुंचने में लगेंगे इतने दिन, उमस पर मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट