Advertisment

Bhopal Crime : थाना हनुमानगंज की बड़ी कार्रवाई, फरार चल रहे आरोपी इरशाद उर्फ बब्बा गिरफ्तार

Bhopal Crime : थाना हनुमानगंज की बड़ी कार्रवाई, फरार चल रहे आरोपी इरशाद उर्फ बब्बा गिरफ्तार bhopal-crime-big-action-of-thana-hanumanganj-absconding-accused-irshad-alias-babba-arrested-pds-2

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Crime :  थाना हनुमानगंज की बड़ी कार्रवाई, फरार चल रहे आरोपी इरशाद उर्फ बब्बा गिरफ्तार

भोपाल। Bhopal Crime भोपाल में अपराध जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अपराधियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें कई थानों में घटना करके फरार चल रहे आरोपी इरशाद उर्फ बब्बा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें इरशाद को देसी कट्टा जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि 27 जनवरी की रात उत्पात मचाया था। जिसके बाद प्रशासन ने काज़ी कैम्प स्थित मकान भी गिराया था। जिसके बाद उसकी लोकेशन नागपुर में मिली थी। आपको बता दें जिला बदर उल्लंघन का भी उसपर केस चल रहा था।

Advertisment

36 मामले हैं रजिस्टर्ड —
आपको बता दें आरोपी इरशाद उर्फ बब्बा पर अब तक 36 मामले रजिस्टर्ड है। जानकारी के अनुसार आरोपी अभी तक रूप बदलकर लोगों को धोखा देते घूम रहा था। जानकारी के अनुसार फिर से मुंबई भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में थाना हनुमानगंज के उपनिरीक्षक पवन सेन की टीम के प्रधान आरक्षक सुनील, प्रवीण, आरक्षक आकाश, आरक्षक राहुल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।

MP Breaking News bhopal Crime
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें