/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sddefault13.webp)
Bhopal : राजधानी भोपाल और अन्य जिलों में कफ सिरप मामले को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गई है। जबलपुर में एक दुकान को सील कर दिया गया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच में जुटा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध सिरप की बिक्री और वितरण की शिकायत मिलने के बाद तुरंत कदम उठाया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुकानों और गोदामों में छापेमारी शुरू कर दी है और सभी संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है। इस बीच, प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे केवल प्रमाणित और सुरक्षित सिरप का ही उपयोग करें।
सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच पूरी होने तक कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग दोनों मिलकर इस मामले की हर पहलू की जांच कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह का खतरा सार्वजनिक स्वास्थ्य पर न पड़े।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें