Advertisment

Bhopal Corridor: मिसरोद BRTS से रत्नागिरी तिराहा तक जल्द बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर, आधी से ज्यादा आबादी को होगा फायदा

Bhopal Corridor: मध्यप्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने गोविंदपुरा विधानसभा की 2 महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के बारे में विस्तार से संवाद किया।

author-image
Rahul Garhwal
Bhopal Corridor Misrod BRTS Ratnagiri Tiraha Krishna Gaur and Nitin Gadkari meeting

Bhopal Corridor: भोपाल में नर्मदापुरम रोड पर आने-जाने के लिए मिसरोद BRTS कॉरिडोर से CRRI एमप्री से रत्नागिरी तिराहा तक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण जल्द कराया जाएगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य मंत्री कृष्णा गौर से मुलाकात करने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को कॉरिडोर निर्माण में हो रही देरी के बारे में बताया था।

Advertisment

राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने क्या कहा ?

राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि मिसरोद BRTS कॉरिडोर से CRRI एमप्री से रत्नागिरी तिराहा तक एलिवेटेड कॉरीडोर के निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है। यह कार्य जिस गति से होना चाहिए उस गति से नहीं हो रहा है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कॉरिडोर के निर्माण कार्य को NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण) से शीघ्र कराए जाने का अनुरोध किया। राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कॉरिडोर नहीं होने से लोगों को आने-जाने में हो रही समस्याओं और सड़क दुर्घटनाओं के बारे में भी बताया।

[caption id="attachment_742905" align="alignnone" width="609"]Bhopal Corridor krishna gour राज्य मंत्री कृष्णा गौर और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी[/caption]

जल्द बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विभागीय अधिकारियों को राज्य मंत्री कृष्णा गौर के अनुरोध पत्र पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिसरोद बीआरटीएस कॉरिडोर से सीआरआरआई एमप्री से रत्नागिरी तिराहा तक एलिवेटेड कॉरीडोर का निर्माण शीघ्र होगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: रीवा में PWD के सब इंजीनियर रिश्वत लेते पकड़ाया: बिल पास करने के बदले मांगे थे रुपए 1.42 लाख

साढ़े 16 किलोमीटर लंबा अयोध्या नगर बायपास

राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने रत्नागिरी तिराहे से सिंधिया तिराहा (एयरपोर्ट तक) साढ़े 16 किलोमीटर लंबे अयोध्या नगर बायपास मार्ग का निर्माण के स्वीकृत करने पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़क रत्नागिरी तिराहे से सिंधिया तिराहा (एयरपोर्ट तक) के निर्माण की स्वीकृति और मिसरोद बीआरटीएस कॉरिडोर से सीआरआरआई एमप्री से रत्नागिरी तिराहा तक एलिवेटेड कॉरीडोर निर्माण से भोपाल महानगर के एक बड़े हिस्से की आबादी को आवागमन में सुविधा होगी। इन सड़कों के बनने से यातायात सुगम होगा और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

Advertisment

महिला बाल विकास विभाग में ‘बर्तन घोटाला’: 810 रुपए में खरीदी एक 1 चम्मच, आगनबाड़ी केंद्रों में 5 करोड़ का भ्रष्टाचार

aanganwadi ghotala mp

Singrauli Bartan Ghotala: मध्यप्रदेश में एक और बड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। मामला सिंगरौली से सामने आया  है, जहां बर्तन खरीदने के लिए फर्जी बिल लगाकर 5 करोड़ रुपए का करप्शन हुआ है। बर्तन खरीदी घोटाले में 1500 आंगनवाड़ियों के लिए बर्तन खरीदने के नाम पर घोटाला किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

krishna gaur Bhopal Corridor Krishna Gaur Bhopal Krishna Gaur and Nitin Gadkari meeting Bhopal corridor construction Misrod BRTS Ratnagiri Tiraha Corridor construction delay
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें