Advertisment

Bhopal Theft Gang: इंजीनियर चला रहा था चोरों की गैंग, कोरोना में नौकरी गई तो शुरू की चोरियां, बाहर से ठेके पर बुलाए चोर

Bhopal Theft Gang: भोपाल के कोलार पुलिस ने एक ऐसे चोर गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसका मास्टरमाइंड अभिलाष विश्वकर्मा एक बेरोजगार इंजीनियर है। कोरोना काल में नौकरी गंवाने के बाद उसने चोरी को पेशा बना लिया। उसने तेलंगाना से शातिर चोरों को बुलाया और भोपाल में ठहराकर चोरी करवाई।

author-image
Bansal news
Bhopal Theft Gang: इंजीनियर चला रहा था चोरों की गैंग, कोरोना में नौकरी गई तो शुरू की चोरियां, बाहर से ठेके पर बुलाए चोर

हाईलाइट्स

  • भोपाल में ठेके पर चोरियां करने वाली गैंग का खुलासा।
  • गैंग के मास्टरमाइंड अभिलाष विश्वकर्मा ने खोले कई राज।
  • कोरोना में गई नौकरी, शुरू की चोरी, इंजीनियर बना गैंग लीडर।
Advertisment

Bhopal Theft Gang: क्या आपने कभी सुना है कि कोई चोरी कराने के लिए चोरों को ठेके पर बुलाता हो?... लेकिन राजधानी भोपाल से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेरोजगार इंजीनियर ने चोरी को पेशे की तरह अपनाया और चोरों को बाहर से बुलाकर चोरियां कराई। भोपाल की कोलार पुलिस ने अब ठेके पर चोरियां करने वाली गैंग का भंड़ाफोड़ किया है। इस गैंग का मास्टरमांइड अभिलाष विश्वकर्मा है, जो पहले इंजीनियर था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इधर, मुथूट फाइनेंस को नोटिस भेजकर गोल्ड लोन के नियमों की जानकारी मांगी गई।

कोरोना में गई नौकरी, शुरू की चोरी

भोपाल में ठेके पर चोरियां करने वाली गैंग का खुलासा हुआ है। गैंग के मास्टरमाइंड अभिलाष विश्वकर्मा ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि चोरी का सोना खरीदने के मामले में वह 2019 में 7 महीने के लिए वारंगल की जेल में बंद रहा। जिसके बाद उसकी नौकरी चली गई, जेल से बाहर आने के बाद कोरोना महामारी के कारण वह बेरोजगार हो गया। इसके बाद उसने चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया।

भोपाल में ठेके पर चोर बुलाकर चोरी

पुलिस की कड़ी पूछताछ में अभिलाष ने बताया कि जब जेल से बाहर आया तो कोरोना महामारी चल रही थी। उसने अपना काम शुरू करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उसने अपने पुराने दोस्त को वारंगल से भोपाल बुलाया, जिससे वह पहले चोरी का सोना सस्ते दामों में खरीदता था। दोनों ने मिलकर शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया। बाहरी राज्यों के चोरों को बुलाया गया ताकि पहचान नहीं हो सके। गैंग के बीच चोरी के माल का बंटवारा 50:50 अनुपात में होता था।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...Indore Couple Case Update: 15 दिन बाद भी सोनम का सुराग नहीं, दंपति का नया CCTV फुटेज आया सामने, CBI जांच की मांग तेज

मुथूट फाइनेंस को भेजा नोटिस

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने मुथूट फाइनेंस की सिर्फ मंडीदीप ब्रांच पर चोरी का गोल्ड रखकर लोन लिया। यह तीनों ने सोना अपने नाम से रखा था। 40 लाख का सोना गिरवी रखने पर कंपनी को कोई शक नहीं हुआ। अब पुलिस ने कंपनी को नोटिस भेजकर गोल्ड लोन के नियमों की जानकारी मांगी है।

होटल में रुकवाने की जांच

भोपाल की गैंग बाहरी चोरों को होटल में रुकवाती थी। पुलिस जांच कर रही है कि चोरों को किन-किन होटलों में रुकवाया गया। होटल वालों से आईडी ली गई या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले में जांच के लिए होटल संचालकों से सीसीटीवी फुटेज भी मांगे हैं। मामले में लापरवाही मिलने पर इन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

अभिलाष की पत्नी रेलवे में कर्मचारी

पुलिस ने बताया कि आरोपी अभिलाष विश्वकर्मा, यशवंत रघुवंशी और भूपेंद्र साहू ने पूछताछ में एक दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातें कबूल की हैं। एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि मामले में सामने आया है कि अभिलाष विश्वकर्मा की पत्नी रेलवे कर्मचारी है। हालांकि, उसकी कोई संलिप्तता इसमें सामने नहीं आई है।

गोल्ड लोन से ट्रेडिंग, फिर विदेश यात्रा

गैंग चोरी किए गए सोने को मुथूट फाइनेंस मंडीदीप ब्रांच में गिरवी रखता और उस पर लोन लेकर स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करता था। पुलिस ने अब तक 60 लाख रुपए के लेन-देन का खुलासा किया है। आरोपी मार्च में श्रीलंका और फरवरी में थाईलैंड घूमने भी गए थे।

2 कारें और 2 लाख का सोना जब्त

पुलिस ने इस गिरोह से अब तक 2 लाख रुपये का सोना, दो कारें जब्त की हैं और 40 लाख कीमत के गोल्ड को फ्रीज किया है। यह भी सामने आया है कि अब तक 1.50 करोड़ रुपये की चोरी हो चुकी है।

Advertisment

बाहरी राज्यों में दबिश की तैयारी में पुलिस

भोपाल पुलिस अब जल्द ही बाहरी राज्यों के चोरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने की तैयारी में है। सीडीआर CDR (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) के विश्लेषण के बाद पुलिस ने काफी जानकारी निकाल ली है। आरोपी अभिलाष, यशवंत और भूपेंद्र के बैंक खातों में हुए लेनदेन की भी जांच की जा रही है। मामले में होटल वेरिफिकेशन और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Indore Couple Case: शिलांग में इंदौर के कपल की गुमशुदगी में नया मोड़, GPS ने खोले राज, पिता ने लटकाई बेटी की उल्टी फोटो

publive-image

Indore Couple Shillong Missing Case Update: मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) और पत्नी सोनम (Sonam Raghuvanshi) के लापता होने के सनसनीखेज मामले में सीबीआई जांच की मांग तेज हो गई है। चेरापूंजी में राजा की हत्या और सोनम की अब तक पता नहीं चलने पर परिजनों का गुस्सा बढ़ते जा रहा है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

bhopal police Bhopal Crime News Bhopal theft gang Bhopal thief gang case Bhopal theft case Engineer mastermind Contract thieves Bhopal contract to steal Gold loan scam Muthoot Finance Bhopal Telangana thieves CDR analysis Organized crime Bhopal Stolen gold trading Gold loan fraud
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें