Advertisment

Bhopal Consumer Forum: दुकानदार ने वारंटी में नहीं बदला डिफेक्टिव होम थिएटर, अब ग्राहक को मिलेंगे 65 हजार रुपए

भोपाल उपभोक्ता आयोग ने वारंटी में खराब होम थिएटर नहीं बदलने के मामले में ग्राहक के पक्ष में फैसला सुनाया है। उपभोक्ता फोरम ने फैसले में कहा कि ग्राहक को 7 प्रतिशत ब्याज समेत पूरा पैसा और मुआवजा दिया जाए।

author-image
Vikram Jain
Bhopal Consumer Forum: दुकानदार ने वारंटी में नहीं बदला डिफेक्टिव होम थिएटर, अब ग्राहक को मिलेंगे 65 हजार रुपए

हाइलाइट्स

  • होम थिएटर के मामले में उपभोक्ता फोरम का फैसला।
  • दुकानदार ने नहीं बदला था डिफेक्टिव होम थिएटर।
  • उपभोक्ता फोरम ने ब्याज सहित पैसा लौटाने के दिए आदेश।
Advertisment

Bhopal Consumer Forum Decision: भोपाल के जिला उपभोक्ता आयोग (Consumer Forum) ने पांच साल पुराने खरीदे गए होम थिएटर (Home theater) के खराब होने के मामले में ग्राहक के पक्ष में फैसला सुनाया है। आयोग ने स्पष्ट किया कि होम थिएटर की रिपेयर की कोई वैल्यू नहीं बची, इसलिए ग्राहक को ब्याज समेत पूरा पैसा और मुआवजा दिया जाए। कोर्ट ने दुकानदार को दो माह में सात प्रतिशत ब्याज के साथ होम थियेटर के 50 हजार और 15 हजार रुपए मानसिक क्षतिपूर्ति राशि देने का फैसला सुनाया है।

वारंटी में खराब हुआ था होम थिएटर

दरअसल, भोपाल के बैरागढ़ निवासी अभिषेक शुक्ला ने 2020 में न्यू मार्केट स्थित मंगलम प्रोम्पट सर्विस दुकान से 50 हजार में सोनी कंपनी का होम थिएटर खरीदा था। इसके आठ महीने बाद साउंड सिस्टम खराब हो गया। जिसको लेकर ग्राहक ने दुकानदार से शिकायत की थी, लेकिन दुकानदार ने वारंटी पीरियड में ग्राहक का खराब होम थिएटर चेंज नहीं किया, ना ही इसकी राशि दी गई।

शिकायत पर दुकानदार ने मरम्मत का वादा किया लेकिन समस्या जस की तस बनी रही। ग्राहक ने नया होम थिएटर हो या पैसा वापस मांगा, लेकिन दुकानदार सहमत नहीं हुआ। इसके बाद मामला जिला उपभोक्ता आयोग में पहुंचा।

Advertisment

नहीं बदला गया डिफेक्टिव होम थिएटर

दुकानदार ने अपनी दलील में कहा कि होम थिएटर वारंटी के दौरान ही खराब हुआ था, जिसे ठीक करवा दिया गया था। लेकिन ग्राहक उसे लेने नहीं आया और नया सिस्टम मांगने लगा। वहीं उपभोक्ता का कहना था कि उन्होंने दुकान पर ही सिस्टम चेक किया था, जिसमें पहले जैसी ही खराबी थी। इसके बावजूद दुकानदार बार-बार वही पुराना सिस्टम देने पर अड़ा रहा।

ये खबर भी पढ़ें... एमपी में गन लाइसेंस बनाने में बड़ा फर्जीवाड़ा, ADM और कलेक्टर की सील-साइन से बना डाली फर्जी डायरी

ग्राहक को मिलेगा पूरा पैसा और हर्जाना

इस मामले में दोनों पक्षों की बात सुनने और सभी तथ्यों की जांच करने के बाद आयोग की अध्यक्ष गिरीबाला सिंह, सदस्य अंजुम फिरोज और प्रीति मुद्गल की पीठ ने उपभोक्ता के पक्ष में फैसला सुनाया।

Advertisment

उपभोक्ता आयोग ने अपने फैसले में कहा कि वारंटी अवधि के दौरान होम थिएटर में आई खराबी को ठीक न करना सेवा में कमी है। यह मामला पांच साल पहले दर्ज हुआ था। अगर सिस्टम की मरम्मत भी कर दी गई हो, तो भी अब उसकी बाजार में कोई खास कीमत नहीं रह गई है। इसलिए ग्राहक को उसकी पूरी राशि लौटाना जरूरी है।

दुकानदार का तर्क खारिज

पांच साल तक चली सुनवाई के दौरान दुकानदार सिर्फ यह कहता रहा कि सिस्टम ठीक कर दिया गया है। लेकिन आयोग ने यह तर्क खारिज करते हुए कहा कि इतने साल बाद मरम्मत का कोई मूल्य नहीं होता। ग्राहक अब अपने पूरे पैसे का हकदार है।

आयोग ने आदेश दिया कि दुकानदार दो महीने के भीतर ग्राहक को 50 हजार रुपए की पूरी राशि सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज (7 percent interest) सहित लौटाए। साथ ही मानसिक पीड़ा के लिए 15 हजार का अतिरिक्त हर्जाना भी अदा करे।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Bhopal 90 Degree ROB: खतरनाक मोड़ वाले ऐशबाग आरओबी पर सीएम मोहन यादव बोले- टेक्निकल फॉल्ट दूर करने के बाद होगा लोकार्पण

publive-image

Bhopal Aishbagh ROB Controversy: भोपाल के ऐशबाग इलाके में हाल ही में तैयार हुआ रेलवे ओवरब्रिज अब चर्चा और विवाद का केंद्र बन गया है। इसके 90 डिग्री वाले खतरनाक मोड़ ने न केवल लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के यहां क्लिक करें…

Bhopal Consumer Forum decision Consumer rights Bhopal Consumer Forum consumer forum Home theater Decision Home theater refund Sony home theater case interest compensation Consumer grievance India Warranty defect redressal Mental distress compensation Consumer court Madhya Pradesh Purchase dispute electronics Full refund order Defective Home Theater Home Theater Warranty Period
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें