Sahara Group Froud. सहारा ग्रुप (Sahara Group Froud) को लेकर उपभोक्ता फोरम ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। उपभोक्ता आयोग ने एक फैसले में ये आदेश दिया है कि सहारा ग्रुप में फंसे पैसे को ब्याज सहिता लौटाना होगा।
सहारा ग्रुप की स्कीम में जमा किए थे पैसे
आपको बता दें कि की साल 2020 में भोपाल के राम कुमार तिवारी ने करीब 30 हजार रुपए गोल्डन स्कीम के तहत सहारा क्रेडिट सोसाइटी (Sahara Group Froud) में जमा किए थे। मैच्योरिटी के बाद राम कुमार का ये पैसा 34 हजार 588 रुपए हो गया। लेकिन सहारा क्रेडिट सोसाइटी ने ये पैसा नहीं लौटाया।
खटखटाया उपभोक्ता फोरम का दरवाजा
पैसे वापस ना मिलने पर आवेदक राम कुमार तिवारी ने भोपाल उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने अपने वकील अजय दुबे की मदद से भोपाल उपभोक्ता फोरम की बेंच नंबर-2 में याचिका दर्ज की।
उपभोक्ता फोरम का बड़ा फैसला
इस पूरे मामले की सुनवाई करते हुए बेंच अध्यक्ष गिरिबाला सिंह, सदस्य अंजुम फिरोज, और अरुण प्रताप सिंह ने आवेदक के पक्ष में फैसला सुनाया। उपभोक्ता फोरम ने ये पाया कि फरियादी को स्कीम के तहत मिलने वाली राशि मैच्योरिटी डेट निकल जाने के बाद भी नहीं दी गई है।
इसके बाद फोरम ने फैसला सुनाया कि सहारा क्रेडिट सोसाइटी (Sahara Group Froud) लिमिटेड को गोल्डन स्कीम-24 के तहत जमा करवाए गए ये पैसे ब्याज सहित आवेदक को लौटाने होंगे।
संबंधित खबर:Kaam Ki Baat: सहारा में फंसा पैसा कैसे मिलेगा वापस, जानिए किन दस्तावेजों की है जरूरत?
2 साल बाद भी नहीं दिया सहारा ने जवाब
फोरम में पहुंचे आवेदक ने कहा कि- 24 महीने यानी 2 साल बीत जाने के बाद भी सहारा (Sahara Group Froud) की ओर से ना पैसा दिया गया ना ही इस बारे में कोई स्पष्ट जवाब दिया गया। इसके बाद बेंच ने फैसला सुनाया कि सहारा को मैच्योरिटी के बाद की राशि 34 हजार 588 रुपए के साथ ही 18 फीसदी ब्याज की राशि भी लौटानी होगी।
रिफंड के लिए इस पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन
हाल ही में सहारा समूह (Sahara Group Froud) के तीन करोड़ से अधिक निवेशकों के लिए अच्छी खबर सामने आई थी। हाल ही में मोदी सरकार ने राज्यसभा में जानकारी दी थी की सहकारिता मंत्रालय ने निवेशकों के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है, जहां वे अपने फंसे पैसे पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपका भी पैसा सहारा ग्रुप (Sahara Group Froud) में फंसा है तो आप इस लिंक पर https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
CG Crime News: दो किशोर के अंधे कत्ल का हुआ खुलासा, इस वजह से की थी हत्या!
Ayodhya Ram Temple: इंदौर के युवाओं ने बनाया श्रीराम मंदिर का 3D प्रतिरूप, घर बैठे लगा सकेंगे दीपक
Hyderabad Chinese Manjha: हैदराबाद में सेना के जवान की दर्दनाक मौत, कातिल चाइनीज मांझे ने ली जान
CG News: छत्तीसगढ़ में साय सरकार के 1 माह पूरे होने पर भाजपा और कांग्रेस के बीच वार पलटवार