भोपाल। वार्ड 27 के पूर्व कांग्रेस पार्षद प्रदीप मोनू Bhopal Congress Protest सक्सेना ने आज सुबह 11 बजे भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के सरकारी आवास 74 बंगले पर बेशर्म के फूल पीएम मोदी के नाम भेंट करने पहुंचे थे। इसी दौरान भोपाल पुलिस ने उन्हें गाड़ी में बैठा लिया। प्रदीप मोनू सक्सेना ने बताया कि महंगाई और बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को मुद्दा बनाकर सत्ता में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेट्रोल और डीजल के दामो में बढ़ोतरी को रोकने में पूरी तरफ से नाकाम साबित हुए है। अपनी मन की बात बोलने वाले पीएम जनता की मन की बात नही सुन पा रहे है।
महंगाई डायन के नाम के भाजपा नेता और प्रधानमंत्री अपने आँख-कान और दिमांग बंद किये बैठे है। जनता के मन की बात सुनने और सोई हुई सरकार को जगाने आज भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर को बेशर्म के फूल पीएम मोदी के नाम भेंट करने 74 बंगले पर आए थे,लेकिन पुलिस ने मुझे और मेरे कार्यकर्ता पिंटू , दिनेश नीरज व अन्य कार्यकर्ता को टी.टी. नगर थाने में लाया गया।