Advertisment

Bhopal के कांग्रेस MLA मसूद के कॉलेज की मान्यता Cancel, अधूरे दस्तावेज और अनियमितताएं मिलने पर HE ने लिया निर्णय

Madhya Pradesh Bhopal Congress MLA Arif Masood College Case: मध्यप्रदेश के भोपाल में संचालित इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज की मान्यता को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है। सत्र 2025-26 की अंतरिम मान्यता को उच्च शिक्षा विभाग ने वापस ले लिया है। यह कॉलेज भोपाल मध्य क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का है।

author-image
sanjay warude
Madhya Pradesh Bhopal Congress MLA Arif Masood College Case

Madhya Pradesh Bhopal Congress MLA Arif Masood College Case

Madhya Pradesh Bhopal Congress MLA Arif Masood College Case: मध्यप्रदेश के भोपाल में संचालित इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज (Indira Priyadarshini College) की मान्यता को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है। सत्र 2025-26 की अंतरिम मान्यता को उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने वापस ले लिया है। यह कॉलेज भोपाल मध्य क्षेत्र (Bhopal Central constituency) से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (Congress MLA Arif Masood) का है।

Advertisment

दरअसल, मई 2025 में इस कॉलेज को अस्थायी मान्यता (Temporary Recognition) दी गई थी, लेकिन विभाग की जांच में सामने आया कि कॉलेज (College) द्वारा जरूरी दस्तावेज (Documents) और शर्तें पूरी नहीं की गई थीं। साथ ही, निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं भी पाई गईं। इन्हीं आधारों पर विभाग ने मान्यता निरस्त करने का आदेश जारी किया है।

Madhya Pradesh Bhopal Congress MLA Arif Masood College Case

दस्तावेज अधूरे, अनियमितताएं भी मिलीं

उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मान्यता को लेकर की गई जांच में इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज के दस्तावेज अधूरे मिले हैं। जांच में कुछ अनियमितताएं भी मिलीं। जिसके बाद ही कॉलेज की मान्यता को खत्म करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद से सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में पड़ता नजर आ रहा है।

विधायक का जवाब यह निर्णय अनुचित

कॉलेज की मान्यता निरस्त करने पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक आरिफ मसूद ने कहा हैं कि यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। कॉलेज की दो बार जांच हो चुकी है और नवीनीकरण की प्रक्रिया भी पूरी की गई थी। इसके बावजूद मान्यता रद्द किया जाना पूरी तरह अनुचित और दुर्भावनापूर्ण प्रतीत होता है।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के 18 उम्मीदवार मैदान में: MLA घनघोरिया के बेटे यश सबसे आगे, परिवारवाद के आरोप लगे

MP Youth Congress Election Nominations President General secretary List 2025

MP Youth Congress Election Nominations President General secretary List 2025:  नामांकन पत्रों की जांच के बाद 18 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। कुल 20 नामांकन फार्म जमा हुए थे, जिनमें से एक फार्म डॉ. दौलत पटेल का खारिज कर दिया गया है, जबकि राजीव सिंह का नामांकन फिलहाल होल्ड पर रखा गया है। अब प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
BhopalCongress BhopalCongressMLAArifMasoodm MLAArifMasood CollegeRecognitionCase BhopalCongressMLACollege MadhyaPradeshBhopalCongress MLAArifMasoodCollegeCase BhopalIndiraPriyadarshiniCollege CollegeManyataCase
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें