/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gdg.webp)
इंदौर में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को हिला दिया है जहां पेंटहाउस में लगी आग में परिवार को बचाने में कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की मौत हो गई है। जिसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें सिर्फ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। आपको बता दें कि पेंटहाउस हाई सिक्योरिटी से लैस था और यहां डोर कैमरा और फिंगरप्रिंट लॉक भी लगे हुए थे। लेकिन आग और धुंए के कारण परिवार के लोग मेन गेट तक नहीं पहुंच पा रहे थे । गार्ड्स ने सभी को छत पर बने गेट से बाहर निकाला लेकिन धुएं की वजह से दोनों बेटियों के कमरे तक पहुंचने में काफी समय लग गया। इसी दौरान प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत हो गई। इस बीच पत्नी श्वेता अग्रवाल ने अपने अंदर अद्भुत साहस दिखाते हुये दम घुटने की परेशानी के बाद भी, उन्होंने अपनी बड़ी बेटी सौम्या को कार में बैठाकर अस्पताल तक पहुँचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की शुरुआत मंदिर में जल रही अखंड ज्योत से होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर हादसे से पहले प्रवेश रात 12 बजे तक अपनी मां के पास बैठे थे। परिजनों ने बताया कि यह पहली बार था जब प्रवेश ने इतनी देर तक अपनी मां के साथ समय बिताया हो, लेकिन किसे क्या ही पता था कि ये वक्त उनके जीवन का आखिरी पल बन जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें