Advertisment

कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी: पशु प्रेमी युवती से मारपीट करने का आरोप, आईं गंभीर चोटें

Bhopal News: कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी, पशु प्रेमी युवती से मारपीट करने का आरोप, युवती के शरीर पर गंभीर चोट के निशान

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal-News

Bhopal News: भोपाल से कांग्रेस नेता की गुंड़ागर्दी की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता विनय सिंह राजपूत पर पशु प्रेमी युवती के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता द्वारा युवती पर लोहे की रॉड से हमला भी किया गया। इससे युवती को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता ने इसकी शिकायत हबीबगंज थाने में की है। अब युवती के परिजन इसकी शिकायत DGP से करेंगे। मामला हाई प्रोफाइल इलाके अरेरा कॉलोनी का है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1840633155713151363

कांग्रेस नेता पर मारपीट के आरोप

कांग्रेस नेता विनय सिंह राजपूत पर एक पशु प्रेमी युवती ने मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। युवती ने पुलिस (Bhopal News) को बताया कि उसके साथ कांग्रेस ने मारपीट की है, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। इतना हीं युवती ने बताया कि उस पर लोहे की रॉड से भी हमला भी किया गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पशु प्रेमी युवती ने मामले की शिकायत हबीबगंज थाने (Bhopal News) में की है। मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। मामले की छान-बीन के बाद ही असलियत सामने आएगी। वहीं परिजनों का कहना है कि वे इसकी शिकायत DGP से भी करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: निगम के सर्वे में बड़ा खुलासा: झुग्गियों के बदले मिले फ्लैटों में मिले 21 फीसदी किराएदार, मालिकों को भेजा जाएगा नोटिस

Advertisment
hindi news bhopal news madhya pradesh news हिंदी खबर भोपाल खबर मध्य प्रदेश खबर bhopal congress leader accused of hooliganism animal lover girl assaulted भोपाल कांग्रेस नेता पर गुंडागर्दी का आरोप पशु प्रेमी युवती से मारपीट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें