Advertisment

भोपाल पुलिस में पहली बार ACP को ऐसी सजा: ड्यूटी से गायब मिली ACP अनीता शर्मा, DCP रियाज इकबाल ने लिया ये एक्शन

ACP Anita Prabha Sharma: कमिश्नरेट में पहली बार एक एसीपी को ड्यूटी से नदारद रहने की वजह से सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ा।

author-image
Kushagra valuskar
भोपाल पुलिस में पहली बार ACP को ऐसी सजा: ड्यूटी से गायब मिली ACP अनीता शर्मा, DCP रियाज इकबाल ने लिया ये एक्शन

एसीपी अनीता प्रभा शर्मा।

(रिपोर्ट- सनी मालवीय)

ACP Anita Prabha Sharma: कमिश्नरेट में पहली बार एक एसीपी को ड्यूटी से नदारद रहने की वजह से सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ा। कोतवाली एसीपी अनीता प्रभा शर्मा को महाशिवरात्रि पर्व के दौरान ड्यूटी से गैरहाजिर पाए जाने के बाद दो थानों का प्रभार वापस ले लिया गया। यह कार्रवाई डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल द्वारा की गई।

Advertisment

महाशिवरात्रि पर ड्यूटी से गैरहाजिर

महाशिवरात्रि के मौके पर शहर के संवेदनशील इलाकों से शोभायात्रा निकाली जा रही थी, जिसके दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही थी। इस दौरान एसीपी अनीता प्रभा शर्मा को ड्यूटी पर उपस्थित नहीं पाया गया।

यह मामला जब उच्च अधिकारियों तक पहुंचा, तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसीपी शर्मा से कोतवाली और तलैया थानों का प्रभार वापस ले लिया।

थानों का प्रभार अन्य अधिकारियों को सौंपा

कोतवाली थाने का प्रभार अब एसीपी निहित उपाध्याय को सौंपा गया है, जबकि तलैया थाने की जिम्मेदारी हनुमानगंज एसीपी राकेश बघेल को दी गई है। एसीपी अनीता प्रभा शर्मा के पास अब केवल श्यामला हिल्स थाने की जिम्मेदारी ही रह गई है।

Advertisment

कमिश्नरेट की सख्त कार्रवाई

यह पहली बार है जब कमिश्नरेट ने किसी एसीपी के खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई की है। ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर रहने को लेकर अधिकारियों की ओर से शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें-

भोपाल से जबलपुर और इंदौर से पुणे जाना होगा आसान, शुरू हुई नई फ्लाइट्स, जानिए शेड्यूल व किराया

1 अप्रैल से शुरू होगा सरकारी स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र, शिक्षकों की छुट्टियां होगी कम

Advertisment

MP news bhopal police Zero Tolerance Policy ACP Anita Prabha Sharma Bhopal Commissionerate DCP Zone-3 Riaz Iqbal Bhopal police reshuffle
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें