Advertisment

Bhopal Conference 2025: भोपाल में 2 दिवसीय कमिश्नर‑कलेक्टर कॉन्फ्रेंस आज से, 5 बेहतरीन और 5 कमजोर जिलों की होगी समीक्षा

भोपाल में 7 और 8 अक्टूबर 2025 को दो दिवसीय कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। इस दौरान प्रत्येक क्षेत्र की प्राथमिकताएं, सरकारी योजनाओं की समीक्षा, स्थानीय समस्याएं और नवाचार पर चर्चा होगी।

author-image
Vikram Jain
Bhopal Conference 2025: भोपाल में 2 दिवसीय कमिश्नर‑कलेक्टर कॉन्फ्रेंस आज से, 5 बेहतरीन और 5 कमजोर जिलों की होगी समीक्षा

हाइलाइट्स

  • भोपाल में दो दिवसीय कमिश्नर‑कलेक्टर कॉन्फ्रेंस।
  • सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में होगी कॉन्फ्रेंस।
  • 5 बेहतरीन और 5 कमजोर जिलों की होगी समीक्षा।
Advertisment

Bhopal Commissioner-Collector Conference October 2025: राजधानी भोपाल में आज मंगलवार दो दिवसीय कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है, कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में होने वाले इस सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। इस मीटिंग में प्रत्येक क्षेत्र की चुनौतियों, योजनाओं की प्रगति और बेहतर प्रशासन के लिए संवाद होगा। जिलों की रैंकिंग से लेकर जनसंवाद तक की समीक्षा होगी। इस आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में विषय संयोजकों को 20 मिनट का समय मिलेगा, जिसमें वे संबंधित क्षेत्र की राज्य प्राथमिकताएं प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान केंद्र और राज्य की प्रमुख योजनाओं के आधार पर टॉप-5 और कमजोर-5 जिलों की समीक्षा होगी।

कॉन्फ्रेंस में होगी जिला योजनाओं की समीक्षा

7 और 8 अक्टूबर को होने वाली कॉन्फ्रेंस में कलेक्टरों के सुझावों के आधार पर जिलों की विशेष समस्याओं, चुनौतियों और उनके नवाचारों पर चर्चा की जाएगी। मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय और योजना विभाग द्वारा चयनित योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी।

Advertisment

इसके साथ ही, स्थानीय संसाधनों के प्रभावी उपयोग, जन संवाद (वीसी माध्यम से) और जिला, ब्लॉक व पंचायत स्तर पर नवाचारों के परिणामों पर विचार किया जाएगा। रोजगार सृजन, सरकारी योजनाओं की आसान पहुंच और जन-जागरूकता बढ़ाने वाली पहलों पर भी चर्चा होगी। कॉन्फ्रेंस के सभी 8 प्रमुख सेक्टरों के लिए प्रत्येक सत्र का समय 75 मिनट तय किया गया है।

आज 5 सत्र आयोजित होंगे...

कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन सत्र आज 7 अक्टूबर को सुबह 10 से 10:30 बजे तक होगा, जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग परिचय देगा, और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व मुख्य सचिव अनुराग जैन संबोधित करेंगे।

इसके बाद विभिन्न विषयों पर क्रमशः पांच सत्र आयोजित होंगे...

  1. कृषि और संबद्ध क्षेत्र: कृषि उत्पादन आयुक्त व संबंधित विभागों के अधिकारी कलेक्टरों से चर्चा करेंगे।
  2. स्वास्थ्य और पोषण: स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव, WPC सचिव व एनएचएम निदेशक की अगुवाई में संवाद होगा।
  3. रोजगार, उद्योग और निवेश: उद्योग, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और वित्त विभाग के अधिकारी चर्चा करेंगे।
  4. शहरी विकास: अपर मुख्य सचिव (शहरी) द्वारा शहरी मुद्दों पर संवाद होगा।
  5. सुशासन: सामान्य प्रशासन, वित्त, राजस्व और विधि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी सुशासन से जुड़े पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...MP Cough Syrup Case: कफ सिरप कांड के बाद इंदौर प्रशासन अलर्ट, प्रतिबंधित दवा लिखने वाले डॉक्टर के खिलाफ होगी FIR

कल 8 अक्टूबर को होंगे तीन सत्र

बुधवार 8 अक्टूबर को कॉन्फ्रेंस की शुरुआत सुबह 9:30 से 10:15 बजे तक मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री और जनसंपर्क आयुक्त के संबोधन व अपेक्षाओं पर चर्चा के साथ होगी।

इसके बाद तीन सत्रों में विभिन्न विषयों पर संवाद होगा:

  • छठा सत्र: स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिवों द्वारा शैक्षणिक और जनजातीय मुद्दों पर चर्चा।
  • सातवां सत्र: पीएचई और जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिवों की अगुवाई में रिसर्च, विकास और जनजातीय गतिविधियों पर मंथन।
  • आठवां सत्र: शासन प्रणाली से जुड़े नियमों और कानूनों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
Advertisment

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

bhopal news mp government commissioner collector conference CM Mohan Yadav Bhopal Commissioner-Collector Conference October 2025 Bhopal Conference 2025 MP district review Government scheme review Local innovation discussion Public dialogue VC Sector-wise sessions State priority programs District performance ranking Administrative planning meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें