/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-College-sex-scandal-victim-statement-police-fir-Engineering-college.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल में अजमेर जैसा सेक्स स्कैंडल
पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती
18 साल की लड़की से छेड़छाड़
Bhopal College Sex Scandal: मैं 18 साल की हूं। मेरे मोहल्ले के पास का रहने वाले लड़के अरसद और सिराज 15 दिन से मेरा पीछा कर रहे हैं। मेरा मोबाइल नंबर मांगते हैं। रात में बुरी नीयत से मेरे साथ छेड़छाड़ की। भोपाल कॉलेज सेक्स स्कैंडल की पीड़िता ने बिना रुके अपनी आपबीती पुलिस के सामने बयां कर दी। पीड़िता को आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी।
छेड़छाड़, गर्दन पर छुरी लगाई
18 साल की पीड़िता ने बताया कि अरशद और सिराज अहमद मेरे मोहल्ले के पास ही रहते हैं। मैं उन्हें जानती-पहचानती हूं। अरशद मेरा 15 दिन से पीछा कर रहा है। 23 अप्रैल को रात में करीब 9:30 बजे मैं अपने घर के पास वाली गली में खड़ी थी। तभी अरशद आया और बुरी नीयत से मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा। मैंने मना किया तो अपने पास रखी छुरी निकालकर मेरी गर्दन पर लगाने लगा। मैंने चिल्लाया तो मोहल्ले में खड़े लड़कों ने आकर बीच-बचाव किया। उसके बाद अरशद वहां से भाग गया। उसने जाते-जाते कहा कि अगर तुमने मेरी रिपोर्ट की तो मैं तुम्हें नहीं छोड़ूंगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-College-sex-scandal-victim-statement-police-fir.webp)
भोपाल में अजमेर जैसा सेक्स स्कैंडल
भोपाल में BHEL इलाके के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट कॉलेज में अजमेर जैसा सेक्स स्कैंडल सामने आया है। कॉलेज के तीन पूर्व छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने मिलकर एक गैंग बनाया और सुनियोजित तरीके से कई छात्राओं को अपने जाल में फंसाया। पहले एक लड़की को प्यार में फंसाया, फिर उसके साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाया। इसके बाद उसी वीडियो का डर दिखाकर उस लड़की की दोस्त को भी बुलवाया और उसके साथ भी वही दरिंदगी दोहराई।
वीडियो बनाकर ब्लैकमेल
भोपाल पुलिस के मुताबिक आरोपी पूर्व छात्रों ने पहले एक छात्रा से दोस्ती कर उसे मोहब्बत के जाल में फंसाया, फिर उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी युवक ने पीड़िता को वीडियो का डर दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा और उस लड़की की दोस्त को भी बुलवाया। उसके बाद छात्रा के दोस्त से भी आरोपी युवकों ने जबरदस्ती की और इस छात्रा का भी वीडियो बना लिया।
लव-जिहाद का भी एंगल
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी में हुए इस सनसनीखेज मामले में सभी आरोपी पूर्व छात्र अल्पसंख्यक समाज से जुड़े हुए हैं। साथ ही ज्यादातर पीड़ित छात्राएं बहुसंख्यक समाज की हैं। मामले (Bhopal College Sex Scandal) में लव जिहाद का एंगल भी सामने आया है, जिसे ध्यान में रखते हुए जांच और भी गहराई से की जा रही है।
क्या है अजमेर कांड ?
1992 में राजस्थान के अजमेर से एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसने सबको चौंका दिया था। दरअसल, सन 1992 में एक यौन शोषण कांड का खुलासा हुआ था, जिसमें फारूक और नफीस चिश्ती नाम युवकों की अगुवाई में एक गिरोह ने 100 से ज्यादा स्कूल और कॉलेज की लड़कियों को बहला-फुसलाकर फार्म हाउस या दूरस्थ स्थानों पर ले जाकर उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया था।
भोपाल गैंग रेप पीड़िता की आपबीती: फरहान ने रेप करके वीडियो बनाया, उसके दोस्त ने भी की दरिंदगी, धर्म बदलने का दबाव बनाया
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Gang-Rape-Case-Engineering-College-Sex-Scandal-Victim-Statement.webp)
Bhopal Gang Rape Case: इंजीनियरिंग कॉलेज में 2022 में सेकंड ईयर में मेरी मुलाकात फरहान खान से हुई थी। उसने मुझसे दोस्ती की थी। कुछ दिनों बाद फरहान मुझे लेकर जहांगीराबाद में उसके दोस्त के घर पहुंचा। उसने वहां मेरे साथ रेप किया और वीडियो बनाया। भोपाल के इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने पुलिस को वो सबकुछ बताया जो उसके साथ हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें