हाइलाइट्स
- प्रदेशभर के लव जिहाद, रेप केस की स्टेट SIT करेगी जांच
- भोपाल लव जिहाद केस में आयोग आज भी करेगी जांच
- पुलिस की कार्रवाई पर आयोग ने उठाए सवाल
Bhopal love Jihad Sex Scandal: भोपाल, इंदौर के कॉलेज सहित प्रदेश के सभी लव जिहाद केस (Love Jihad) के मामलों की जांच के लिए स्टेट एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है। एसआईटी की कमान भोपाल (Bhopal) के देहात क्षेत्र के आईजी अभय सिंह (IG Abhay sinh) को सौंपी गई हैं। इसमें भोपाल पुलिस कमिश्नररेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव (Pankaj shrivasatav) और PHQ के तीन वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहेंगे।
स्टेट एसआईटी की टीम प्रदेशभर के सभी लव जिहाद के मामलों की प्रदेश स्तर पर जांच करेंगी। जिसमें लव जिहाद, दुष्कर्म, जबरन धर्म परिवर्तन मामलों की निगरानी और समन्वय करेगी। दमोह के भी लव जिहाद से जुड़े एक मामले की जांच होगी। भोपाल लव जिहाद रेप केस में महिला आयोग की टीम जांच के लिए क्लब-90 रेस्टोरेंट पहुंची। टीम ने क्लब में बने कैबिन की जांच की।
पुलिस को आयोग ने दिए जरूरी निर्देश-सुझाव
तीन दिन से राष्ट्रीय महिला आयोग (Ayog) की टीम भोपाल में रेप और लव जिहाद केस (Love jihad case) की जांच कर रही हैं। रविवार को एक निजी होटल (Hotel) में महिला आयोग की जांच टीम और पुलिस अधिकारियों के बीच चर्चा हुई। आयोग की टीम देरशाम को बागसेवनिया (Bagsevaniya) थाने भी पहुंची। आयोग ने पुलिस अधिकारियों को अब तक की गई कार्रवाई की स्थिति का अध्ययन कर जरूरी निर्देश और सुझाव दिए। पूर्व डीजीपी (DGP) निर्मल कौर (Nirmal kour) की अध्यक्षता वाली आयोग की समिति जांच कर रही हैं। टीम में हाईकोर्ट (High Court) की वकील निर्मला नायक सहित एक अन्य सदस्य शामिल हैं।
आज कॉलेज पहुंच सकती हैं आयोग की टीम
टीम के तीनों अधिकरियों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से अब तक दर्ज मामलों को लेकर अपडेट ली है। सोमवार को आयोग की टीम छात्राओं के इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंच सकती हैं। इसके अलावा पूरे क्राइम सीन को भी देखेगी। रेप पीड़िताओं और उनके परिवार से मिलकर मामले में बयान दर्ज कर सकती है। मामले से जुड़े सभी पक्षों को भी सुना जाएगा। महिला आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि पीड़िताओं को न्याय मिले और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस की जांच पर आयोग ने उठाए सवाल
– जब आरोपी एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य कर रहे थे, तो केस अलग-अलग थानों में क्यों दर्ज किए गए।
– जब पीड़िताएं संगठित गिरोह की शिकायत लेकर आई थीं, तो अधिकारियों ने उन्हें किस तरह से ब्रीफ किया।
– शिकायत मिलने के बाद बागसेवनिया थाना में तीन एफआईआर दर्ज करने में देरी क्यों की गई।
– टीम ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए।
आयोग- फंडिंग करने वालों पर केस दर्ज करें
भोपाल लव जिहाद व रेप केस के आरोपियों को फंडिंग करने वालों पर भी आयोग ने केस दर्ज करने को कहा हैं। दरअसल एसआईटी की जांच में शहर के एक बदमाश से फंडिंग की बात सामने आई है। एसआईटी आरोपियों के फंडिंग के उन सोर्स की जांच कर रही है।
शहर का एक बदमाश कर रहा था फंडिंग
पुलिस जांच के अनुसार, आरोपी फरहान खान, अली, साद सामान्य परिवार से है। लेकिन आरोपी महंगा लाइफ स्टाइल जी रहे थे। फरहान खान के पास 3 लाख रुपए तक की स्पोर्ट्स बाइक थी। वह महंगी घड़ियों का भी शौक रखता था। आरोपी टारगेट कर हिंदू लड़कियों को महंगे होटल में भी ले जाते थे।
Bhopal लव जिहाद केस में महिला आयोग ने SIT से किए सवाल, पीड़िताओं के बयान दर्ज करेगी टीम
Bhopal Sex Scandal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंजीनियरिंग कॉलेज की हिंदू छात्राओं से रेप, लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग के मामले में कार्रवाई तेज हो गई है। अब मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) की तीन सदस्यीय जांच समिति भोपाल पहुंची है और मामले की गहन जांच कर रही है। रविवार को महिला आयोग की टीम ने मामले में पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात की है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…