हाइलाइट्स
- भोपाल लव जिहाद केस में पुलिस का बड़ा एक्शन
- क्लब 90 रेस्टोरेंट को पुलिस ने सील किया
- आरोपी के परिवार से पूछताछ करेगी पुलिस
Bhopal Love Jihad Hindu Girls Student Rape Case: भोपाल के एक कॉलेज के चर्चित छात्राओं से रेप केस के मामले में पुलिस ने क्लब 90 रेस्टोरेंट (Bhopal Club 90s Restaurant) को सील कर दिया है। आरोपी पहचान हिंदू लड़कियों को इसी रेस्टोरेंट में लाते थे। यहां आरोपियों ने कई लड़कियों का शारीरिक शोषण किया। निजी कॉलेज (College) से रेस्टॉरेंट 100 मीटर के दूरी पर है। कार्रवाई के बाद से इस मामले से जुड़े लोगों में हड़कंप है।
भोपाल लव जिहाद के मामले (Bhopal Love Jihad Case) में पांचवी पीड़िता भी सामने आई है। बागसेवनिया थाने (Bagsevaniya thana) में पीड़िता के बयान पर जीरो पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई। पीड़िता ने टॉर्चर करने खौफनाक सच बताया। आरोपी आली के आईफोन मोबाइल (iPhone mobile) के हिडन फोल्डर से 7 टॉर्चर वीडियो मिले। वीडियो में आरोपी टॉर्चर करते हुए दिख रहा है। अली ने गिरफ्तारी से पहले डेटा डिलीट कर दिया था। फॉरेंसिक टीम डेटा को रिकवर करने में जुटी है।
आरोपी से कपड़े समेत अन्य सामान जप्त
छात्राओं के रेप के आरोपी अली का स्पॉट वेरीफिकेशन कराया गया। पुलिस ने कपड़े समेत अन्य सामान जप्त किया हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अली इन चीजों का इस्तेमाल मारपीट में करता था। घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी जप्त की गई है। मामले अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एसआईटी की टीम कोलकाता के अबरार और बिहार नबील तलाश में जुटी हैं।
आरोपियों के परिवार की जांच करेगी पुलिस
युवतियों को टॉर्चर करने के लिए आरोपी वीडियो आपस में भेजते थे। इस एंगल पर भी SIT जांच करेगी। पुलिस अब आरोपियों के परिवार की भूमिका की भी जांच करेगी। इस मामले में आरोपियों के परिवार सहित उनके संपर्क के लोगों से पूछताछ करेंगे। पुलिस पांचवीं पीड़िता से भी पूछताछ कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
3 से 5 मई तक महिला आयोग करेगी जांच
राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा गठित जांच समिति झारखंड की आईपीएस अधिकारी व पूर्व DGP निर्मल कौर की अध्यक्षता में 3 से 5 मई तक भोपाल दौरा है। पूर्व DGP निर्मल कौर (NirmalKaur) की अध्यक्षता में समिति सभी पक्षों से मुलाकात कर पीड़ित छात्राओं सहित अन्य से पूछताछ और जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करेगी।
मुख्य आरोपी की बहन ने किया ब्रेनवॉश
भोपाल के एक कॉलेज में लव जिहाद रेप केस के मामले में नए—नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब मुख्य आरोपी फरहान खान की बहन पर ब्रेनवॉश करने की बात सामने आ रही है। एक पीड़िता ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि फरहान की बहन ने पीड़िता को इस कदर ब्रेनवॉश किया कि वह उसकी बातों को मानने लगी थी। उसने बुर्के में अपनी सेल्फी भी भेजी और रोजा भी रखा।
आरोपी की बहन ने दिखाया बदनामी का डर
एक पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी फरहान की करतूत उसकी बहन को बताई थी, लेकिन उसने पीड़िता को बदनामी का डर दिखाया और कहा कि फरहान उसे पसंद करता है, इसलिए उसकी बात मानने में भलाई है। उसकी बहन ने यह भी कहा कि बात बाहर गई, तो उसकी ही बदनामी होगी। पुलिस अब सभी आरोपियों के परिवार की भूमिका को भी जांच करेगी।
संबंध बनाने के दबाव में पति-पत्नी गिरफ्तार
अब तक आरोपी शाहरुख, उसके दोस्त जावेद, साहिल और साद को गिरफ्तार किया गया। शाहरुख से संबंध बनाने और बदनामी का डर दिखाकर किसी को यह बात न बताने के आरोप में जावेद के भाई फैजान और उसकी पत्नी जोया को पहले ही गिरफ्तार किया गया है।
पीड़िताओं के सामने लाने VHP का हेल्पलाइन नंबर
भोपाल लव जिहाद मामले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल भोपाल प्रांत सह संयोजक लोकेंद्र मालवीय ने बताया कि लव जिहाद केस से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा पीड़िताओं को सामने लाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा ताकि पीड़ित छात्राए सामने आए और आरोपियों के खिलाफ सभी सबूत पुलिस को सौंपे। जिससे आरोपियों पर और सख्त कार्रवाई होगी।
Satna गोलीकांड के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, थाना प्रभारी लाइन अटैच, 30 हजार का इनाम घोषित
Satna GoliKand Update: मध्य प्रदेश के सतना जिले में प्रधान आरक्षक को गोली मारने की सनसनीखेज वारदात के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी फरार है। इस मामले में सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने जैतवारा थाना प्रभारी विजय सिंह को पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। वहीं आरोपी पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…