भोपाल। राजधानी में लाडली बहना योजना के पंजीयन (Bhopal Collector News )जारी है। बागसेवनिया क्षेत्र में ई-केवाईसी अपडेशन लाडली बहना योजना के आवेदन केंद्र (ladli bahan yojana kyc online apply )का कलेक्टर आशीष सिंह निरीक्षण किया। नवागत कलेक्टर आशीष सिंह ने बागसेवनिया क्षेत्र में ई-केवाईसी अपडेशन लाडली बहना योजना के आवेदन केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक कृष्णा गौर, भोपाल नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी भी उपस्थित थे।
लाडली बहना योजना के आवेदन केंद्र का कलेक्टर आशीष सिंह निरीक्षण किया
.@CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @probhopal @CollectorBhopal @itsAsheeshSingh .
.#LadliBehnaYojanaMP #MadhyaPradesh #bhopal pic.twitter.com/aoQ5hDXjcH— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 8, 2023
आधार अपडेशन होना आवश्यक है
कलेक्टर आशीष सिंह ने ईकेवाईसी केंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि समग्र आईडी में अपग्रेडेशन के संबंध में यदि कोई समस्या आ रही है तो उसका तुरंत निराकरण करें और आम जनता को सहूलियत प्रदान करें । कलेक्टर ने कहा कि लाडली बहना योजना के अंतर्गत 23 से 60 वर्ष की उम्र की पात्र महिलाओं को शासन द्वारा 1000 रूपए की राशि उनके खाते में प्रदान की जाएगी। इसके लिए उनका समग्र आईडी और आधार अपडेशन होना आवश्यक है। इसके बाद कलेक्टर गौतम नगर क्षेत्र के सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए महिलाओं की खासी भीड़ देखने को मिली। कलेक्टर ने सभी महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करने और कोई परेशानी न होने की बात कहीं।
शहर में 94 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
भोपाल शहरी क्षेत्र में अब तक 94 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, जबकि बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में 3100 रजिस्ट्रेशन हुए। जनपद पंचायत बैरसिया में करीब 28 हजार और फंदा जनपद में 25 हजार महिलाओं के रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
अतिरिक्त ऑपरेटर की ड्यूटी लगाई जाए
इसके पहले दो दिन पहले भोपाल कलेक्टर के पदभार ग्रहण के साथ ईकेवाईसी केंद्र का निरीक्षण किया और था। उन्होंने आधिकारियों को निर्देश दिया था। कलेक्टर ने उपस्थित महिलाओं से भी बात की और उन्हें बताया था कि समग्र आईडी में आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए एवं अन्य जानकारी भी नवीन होना चाहिए ।
योजना का लाभ मिल सके
महिलाओं ने बताया था कि उनका आधार शादी के बाद पति का नाम भी नहीं चढ़ाएं है। अभी तक पिता का नाम ही चढ़ा है इस पर सभी से आग्रह किया था कि वे अपना ईकेवाईसी अपडेट करें जिससे उनकों लाडली बहना योजना का लाभ मिल सके।
मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाडली योजना को 25 मार्च से शुरू किया गया है जिसके ऑनलाइन फॉर्म जमा होना है इसमें आधार कार्ड, समग्र आईडी लगाना अनिवार्य है। इसके साथ ही उनका अकाउंट नंबर भी मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए ।
अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था भी करें
इन समस्याओं को निदान करने के लिए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिए थे कि समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित कार्रवाई करें और आवश्यक होने पर ईकेवाईसी केंद्रों पर ओवरटाइम के लिए अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था भी करें।
कार्यों की जानकारी ली
विधायक कृष्णा गौर ने बताया कि गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम जोन 15 के वार्ड क्रमांक 62 और 64 में लाड़ली बहना_योजना के शिविरों पर उपस्थित होकर किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और कुछ समस्या सामने आईं जिनका तत्काल निराकरण किया। इस अवसर पर एमआईसी व पार्षद छाया ठाकुर और पार्षद व ज़ोन अध्यक्ष राजेश चौकसे के साथ युवा मोर्चा, महिला मोर्चा व अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।