Advertisment

Bhopal Collector : निरीक्षण पर ​निकले कलेक्टर,लाड़ली बहना योजना को लेकर कही ये बात

कलेक्टर आशीष सिंह बांसखेड़ी कोलार ,बैरागढ़ चिचली और अकबरपुर पहुंचे। Bhopal Collector

author-image
Bansal News
Bhopal Collector : निरीक्षण पर ​निकले  कलेक्टर,लाड़ली बहना योजना को लेकर कही ये बात

भोपाल। कलेक्टर आशीष सिंह आज दोपहर में (Bhopal Collector) बांसखेड़ी कोलार ,बैरागढ़ चिचली और अकबरपुर पहुंचे। यहां पर भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह लाडली बहना योजना के पंजीयन केन्द्रों का जायजा लिया। कलेक्टर ने भोपाल के मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पंजीयन केन्द्रों का निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।

Advertisment

[caption id="attachment_208882" align="alignnone" width="859"]Ashish Singh Bhopal Collector Ashish Singh Bhopal Collector[/caption]

पीनें का पानी का इंतजाम किया जाए
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि लाडली बहना योजना के लिए आ रही महिलाओं के लिए बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही पीनें का पानी का इंतजाम किया जाए। उसके बाद कलेक्टर ने केवाईसी अपडेशन केंद्र का निरीक्षण किया।

[caption id="attachment_208885" align="alignnone" width="634"]Ashish Singh Bhopal Collector Ashish Singh Bhopal Collector[/caption]

Advertisment

समस्याओं का निराकरण किया जाए
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का निराकरण किया जाए। ऐसी कोई समस्या है जो उनके द्वारा निराकृत नहीं हो रही है तो अपने वरिष्ठ अधिकारी को तुरंत सूचित करें जिससे की लाडली योजना के फॉर्म में किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए, सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से काम करती रहे।

[caption id="attachment_208883" align="alignnone" width="419"]Ashish Singh Bhopal Collector Ashish Singh Bhopal Collector[/caption]

भरे जा रहे है फाॅर्म
एमपी में बीजेपी का Ladli Behna Yojana मास्टर स्ट्राॅक यानी लाड़ली बहना योजना के फाॅर्म 25 मार्च से भरना शुरू हो गए है। लाड़ली बहना योजना बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक मानी जा रही है। इस योजना पर निगरानी के लिए हर वार्ड में लाड़ली बहना सेना की घोषणा भी सीएम शिवराज कर चुके हैं।

Advertisment
Collector bhopal collector Inspection Ladli Bahna Yojana Ladli Behna Yojana Form MP bhopal collector ashish singh Collector Ashish Singh akbarpur Ashish Singh Bhopal Collector Bairagarh Chichli Banskhedi Kolar Ladli Bahna scheme registration centers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें