भोपाल। कलेक्टर आशीष सिंह आज दोपहर में (Bhopal Collector) बांसखेड़ी कोलार ,बैरागढ़ चिचली और अकबरपुर पहुंचे। यहां पर भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह लाडली बहना योजना के पंजीयन केन्द्रों का जायजा लिया। कलेक्टर ने भोपाल के मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पंजीयन केन्द्रों का निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
पीनें का पानी का इंतजाम किया जाए
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि लाडली बहना योजना के लिए आ रही महिलाओं के लिए बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही पीनें का पानी का इंतजाम किया जाए। उसके बाद कलेक्टर ने केवाईसी अपडेशन केंद्र का निरीक्षण किया।
समस्याओं का निराकरण किया जाए
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का निराकरण किया जाए। ऐसी कोई समस्या है जो उनके द्वारा निराकृत नहीं हो रही है तो अपने वरिष्ठ अधिकारी को तुरंत सूचित करें जिससे की लाडली योजना के फॉर्म में किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए, सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से काम करती रहे।
भरे जा रहे है फाॅर्म
एमपी में बीजेपी का Ladli Behna Yojana मास्टर स्ट्राॅक यानी लाड़ली बहना योजना के फाॅर्म 25 मार्च से भरना शुरू हो गए है। लाड़ली बहना योजना बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक मानी जा रही है। इस योजना पर निगरानी के लिए हर वार्ड में लाड़ली बहना सेना की घोषणा भी सीएम शिवराज कर चुके हैं।