/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indian-Hockey-Team-35.webp)
Bhopal Collector Action
हाइलाइट्स
दोनोंं इसलिए हुए सस्पेंड
जिन दो कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है, उनमें सुपरवाइजर अनंत लाल मिश्रा और बीएलओ शुभम प्रताप सिंह शामिल हैं। दोनों ने एक भी गणना पत्र का बीएलओ एप पर डिजिटलाइज नहीं किया। इसमें लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की गई। कलेक्टर सिंह ने बताया, यह महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
[caption id="attachment_932673" align="alignnone" width="897"]
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को SIR काम को तेजी से करने के निर्देश दिए।[/caption]
रात में बैठक हुई, निर्देश दिए गए
कलेक्टर सिंह ने रविवार की रात विधानसभा के अनुसार एडीएम, नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर, ईआरओ, ईपीआरओ, डिप्टी कलेक्टर, आईटी टीम के प्रभारी, सभी सुपरवाइजर आदि की बैठक भी आयोजित की। इसमें यह निर्देश दिया गया कि अब हर दो घंटे में सुपरवाइजर को निर्धारित फॉर्मेट में अपनी रिपोर्ट पेश करनी होगी। बता दें कि कलेक्टर सिंह ने एसआईआर के लिए अफसरों को विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी है। ताकि, 10 दिन में फॉर्म भरने का काम पूरा किया जा सके।
ये भी पढ़ें: बुरहानपुर DEO सस्पेंड: लापरवाही करने पर कमिश्नर ने संतोष सिंह सोलंकी को किया निलंबित, जानें क्या है मामला
कलेक्टोरेट में बैठक
सोमवार को कलेक्टोरेट में एक बैठक आयोजित की गई है। इसमें एसआईआर और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर ने सभी ईआरओ को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र के सभी बीएलओ के कार्यों की निगरानी करें। हर बीएलओ को निर्धारित समय-सीमा में अपने कार्य पूरे करने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके साथ ही कॉल सेंटरों को पूरी तरह से संचालित करते हुए, कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं का जल्दी समाधान किया जाए।
ये भी पढ़ें: भोपाल: सिंहस्थ पर सरकार ने लिया किसानों के हित में बड़ा फैसला, लैंड पुलिंग को सरकार ने किया निरस्त
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें