Advertisment

BHOPAL: सीएम मोहन यादव ने देवगढ़ में होमस्टे चलाने वाली कविता धुर्वे से की बात, पूछा- कोदो की खीर खिलाएंगी ?

author-image
Bansal news

छिंदवाड़ा के देवगढ़ की कविता धुर्वे के लिए आज बेहद ही खास दिन था.. ऐसा इसलिए क्योंकि खुद प्रदेश के सीएम ने उनसे संवाद किया.. सीएम ने उनसे पूछा की.."आप पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है..कभी हम देवगढ़ आएं, तो हमें भी कोदो की खीर खिलाएंगी.." ये सुन कविता की आंखे खुशी से चमक गई.. दरअसल कविता छिंदवाड़ा के देवगढ़ में होमस्टे चलाती है.. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में आयोजित 'ग्रामीण रंग, पर्यटन संग' उत्सव के अवसर पर छिंदवाड़ा जिले के देवगढ़ में होमस्टे संचालित करने वाली कविता धुर्वे एवं दमोह जिले के सिंग्रामपुर में होमस्टे के संचालक राजेश राय से संवाद किया।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें