Advertisment

भोपाल के प्राइवेट हॉस्पिटल में पथराव के साथ हुई तोड़फोड: इलाज न मिलने का आरोप, डायरेक्टर के बेटे ने चलाई गोली

Bhopal Hospital News: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार रात को कार की टक्कर से युवक की जान चली गई। ये घटना शुक्रवार रात 8:30 बजे

author-image
Aman jain
Bhopal Hospital News

Bhopal Hospital News

Bhopal Hospital News: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार रात को कार की टक्कर से युवक की जान चली गई। ये घटना शुक्रवार रात 8:30 बजे गोविंदपुरा क्षेत्र के शांति निकेतन के सामने तिराहे पर हुआ। घटना देखने वालों की मानें तो कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि करीब 10 मीटर तक युवक को घसीटते हुए ले गई।

Advertisment

घायल को तत्काल पास ही सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद युवक के परिजन और उनके साथ गए लोगों की भीड़ आक्रामक हो गई। इसके बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में तोड़फोड और स्टाफ के साथ मारपीट की बात सामने आई है।

इतना ही नहीं नाराज भीड़ ने हॉस्पिटल में पथराव भी किया। इस दौरान हॉस्पिटल डायरेक्टर के बेटे ने हवाई फायरिंग की। पुलिस ने कार चला रहे नाबालिग के खिलाफ हिट एंड रन का केस दर्ज किया है। हॉस्पिटल में तोड़फोड़ को लेकर भी FIR की गई है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1829730241230647724

परिजनों ने हॉस्पिटल में की तोड़फोड़

आपको बता दें युवक के मृत घोषित होने के बाद युवक के परिजन और उनके साथ आए लोगों की भीड़ ने उग्र होकर हॉस्पिटल में पथराव और तोड़फोड़ करने लगी। हॉस्पिटल के स्टाफ और गार्ड को निशाना बनाते हुए उन्होंने वहां जमकर हंगामा भी किया।

Advertisment

स्थिति को कंट्रोल करने के लिए हॉस्पिटल डायरेक्टर के बेटे ने हवाई फायरिंग भी की थी। सिक्योरिटी गार्ड ने जब भीड़ को गेट के बाहर किया, तो लोगों ने बाहर से अस्पताल पर पथराव करना शुरू कर दिया।

डॉक्टर और स्टाफ भागे

हॉस्पिटल में हो रही तोड़फोड़, पथराव के बीच खुद को सुरक्षित करने अस्पताल के डायरेक्टर और स्टाफ, वर्क स्टेशन छोड़कर अस्पताल के पास ही बने अपने घर पहुंच गए। हॉस्पिटल में डॉक्टर के नहीं होने की सूचना मिलते ही भीड़ ने हॉस्पिटल डायरेक्टर के फर्स्ट फ्लोर स्थित मकान पर पथराव शुरू कर दिया।

गुस्साई भीड़ डायरेक्टर डॉक्टर सब्यसाची गुप्ता के मकान में घुस गई और बालकनी में रखे सामान को तोड़ना-फेंकना शुरू कर दिया। इस पर हॉस्पिटल डायरेक्टर के बेटे और परिजनों ने जब भीड़ को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की, तो उग्र भीड़ ने उनकी भी पिटाई कर दी।

Advertisment

डायरेक्टर ने बेटे की हवाई फायरिंग

खुद के घर में घुसी बेकाबू भीड़ के हमले से खुद को और परिवार को सुरक्षित करने के लिए हॉस्पिटल डायरेक्टर के बेटे डॉ. उज्ज्वल गुप्ता ने पिस्टल से हवाई फायरिंग शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डॉ. उज्ज्वल ने करीब 6 राउंड फायरिंग की।

इससे भीड़ हॉस्पिटल डायरेक्टर के घर और अस्पताल के सामने से भाग गई। सूचना मिलने पर पहुंची गोविंदपुरा पुलिस ने सड़क के दूसरी ओर खड़े उपद्रवियों को खदेड़ा।

टिकली गन से की फायरिंग

हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. उज्ज्वल गुप्ता ने बताया कि घर में घुसी भीड़ को भगाने के लिए टिकली गन (टॉय गन) से फायरिंग की थी। पिस्टल से गोली नहीं चलाई है। यह सब उस स्थिति में किया जब भीड़ घर में घुसकर मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला कर रही थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए खुशख़बरी: भोपाल से लखनऊ के लिए चलेगी चौथी वंदे भारत ट्रेन, पटना और मुंबई के लिए भी चलेंगी 2 स्‍लीपर ट्रेन

bhopal news madhya pradesh news हिट एंड रन केस Bhopal City Hospital Bhopal Attack on Hospital भोपाल सिटी अस्पताल भोपाल हिंसा भोपाल अस्पताल पर हमला Bhopal Violence Accident Case Hospital guard and doctor assaulted CCTV video surfaced The mob entered the hospital and beat up the doctor and staff
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें