Advertisment

Bhopal City Bus: भोपाल में आज से दौड़ेंगी 149 सिटी बसें: 6 दिन से इस वजह से थमे थे बसों के पहिए; जानें कैसे हुआ समझौता

Bhopal City Bus: भोपाल में आज से दौड़ेंगी 149 सिटी बसें: 6 दिन से इस वजह से थमे थे बसों के पहिए; जानें कैसे हुआ समझौता

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal City Bus: भोपाल में आज से दौड़ेंगी 149 सिटी बसें: 6 दिन से इस वजह से थमे थे बसों के पहिए; जानें कैसे हुआ समझौता

हाइलाइट्स

  • भोपाल में आज से दौड़ेंगी 149 सिटी बसें
  • 6 दिन से इस वजह से थमे थे बसों के पहिए
  • महापौर की बैठक में बनी सहमति
Advertisment

Bhopal City Bus: भोपाल शहर में 10 रूटों पर चलने वाली 149 बसें आज यानी बुधवार 10 जुलाई से फिर दौड़ना शुरू कर देंगी। महापौर की मीटिंग के बाद समाधान निकलाने की बात पर सहमति बनी है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए सभी रूटों पर बसों का संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा। इस पर टिकट कलेक्शन एजेंसी ने भी सहमति दी और बसों का संचालन शुरू कर दिया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1810914725061890528

आज से दौड़ेंगी 149 सिटी बसें

आज एक बार फिर यात्रियों के मन में खुशी की लहर दौड़ी है। पिछले 10 दिनों से वे काफी परेशान थे। आज से फिर 149 बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

महापौर की बैठक में बनी सहमति

महापौर मालती राय की मौजूदगी में नगर निगम और BCLL के अफसरों की टिकिट कलेक्शन एजेंसी चलो एप के अधिकारियों की मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गईं। इसके बाद समाधान निकलाने की बात पर सहमति बनी है।

Advertisment

हर दिन 40 हजार यात्री परेशान

जिन 10 रूटों पर ये 149 बसें दौड़ती है, वहीं एक दिन में एवरेज के हिसाब से करीब 40 हजारा यात्री सफर करते हैं। बसों के अचानक बंद हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी।

यह है पूरा मामला

बसों के पहिए थम जाने के पीछे टिकट कलेक्शन करने वाली एजेंसी ‘चलो एप’ की तरफ से प्रति किलोमीटर दी जाने वाले राशि को घटाने की मांग करना है।

अभी तक BCLL और निगम के जिम्मेदार अफसर इस समस्या का समाधान नहीं निकाल पाए। ऐसे में भोपाल महापौर मालती राय ने मोर्चा संभाला और दोनों पक्ष के साथ मीटिंग ली। मीटिंग में बस कंपनी के संचाल ने कहा कि हमारे ड्राइवर तैयार हैं, हम तो अभी बसें निकाल सकते हैं, लेकिन बिना कंडकर्टर के कैसे बस चलेंगी।

Advertisment

पहले भी बंद रह चुकी हैं बसें

इससे पहले 14 जून को भी बसें बंद रह चुकी हैं। करीब हफ्ते भर बसों का संचालन बंद रहा था। तब बसों के बंद होने का कारण बस ऑपरेटर की तरफ से ड्राइवर और कंडक्टरों के खाते में PF और ESIC का पैसा जमा नहीं करना था।

इन रूटों पर इतनी बसें

बस रूट नंबर-115, गांधीनगर-अयोध्या नगर, कुल बसें-17

बस रूट नंबर-113, ईदगाह हिल्स-एम्स, कुल बसें-10

बस रूट नंबर-116, पुतलीघर से CRPF कैंप बंगरसिया, कुल बसें-16

बस रूट नंबर-205, करोंद-बैरागढ़ चिचली, कुल बसें-10

बस रूट नंबर-204, भौंरी-मंडीदीप, कुल बसें-02

बस रूट नंबर-208, कोकता-लालघाटी, कुल बसें- 26

बस रूट नंबर-एसआर-8      कोच फैक्ट्री-बैरागढ़ चिचली, कुल बसें-31

बस रूट नंबर-टीआर-1, आकृति इको सिटी-चिरायु हॉस्पिटल, कुल बसें-33

बस रूट नंबर-311, नारियल खेड़ा-एलएनसीटी कॉलेज, कुल बसें-02

बस रूट नंबर-106, मिसरोद-एयरपोर्ट, कुल बसें-02

ये खबर भी पढ़ें: Amarwara By-Election : अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें